बिजली कर्मी से मारपीट, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, मलकापुर. धनगरपुरा में बिजली ग्राहक की ओर वसूली के लिए गए कर्मचारी को गाली गलौज कर मारपीट करने की घटना मंगलवार को घटी। इस मामले में शिकायत के आधार पर मलकापुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनगर पुरा निवासी टिपू सुलतान चौक में बिजली ग्राहक बिस्मिल्ला खान अमीर खान के पास बकाया बिजली बिल वसूली के लिए मंगलवार को बिजली कर्मचारी गए थे। उनका संबधित व्यक्ती से संवाद चल रहा था। इस बीच धनगर पुरा निवासी दो व्यक्तियों ने हस्तक्षेप किया। इतने पर न रूकते उन्होंने बिजली टेक्नेशियन प्रकाश पवार को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। यह विवाद बढ़ता ही जा रहा था। यह देख परिसर के नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना संदर्भ में सालीपुरा भाग १ कंपनी के बिजली टेक्नेशियन प्रकाश एकनाथ पवार ने मलकापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उस अनुषंग से शहर पुलिस ने शेख माजीद शेख मुसा एवं शेख जावेद शेख उमर इन दोनो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नरेंद्रसिंह ठाकुर कर रहे है। उक्त दोनो आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग बिजली कर्मचारी कृति समिति ने की है।
Created On :   19 Jan 2023 5:19 PM IST