- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 9 साल बाद एलिफंटा में होने जा रहा...
9 साल बाद एलिफंटा में होने जा रहा है ‘एलिफंटा महोत्सव’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल एलिफंटा महोत्सव का आयोजन 27 व 28 जनवरी को एलिफंटा द्विप पर किया गया। महोत्सव के दौरान देश के कई सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से एलिफंटा महोत्सव का आयोजन मुंबई में किया जाता था। अब 9 साल बाद एक बार फिर एलिफंटा में ही यह आयोजन होगा।
9 साल बाद एलिफंटा में होगा ‘एलिफंटा महोत्सव’
एलिफंटा महोत्सव वर्ष 1990 से मनाया जा रहा है। यूनेस्को के विश्व विरासत में शामिल एलिफंटा में पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। रावल ने बताया कि एलिफंटा महोत्सव के दौरान तबला वादक संगीता, जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती, डॉ.परिणिता शाह, ऐश्वर्या और स्मृति वडाली ब्रदर्स और हंसराज हंस संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे।
बिजली की रोशनी से जगमगाएगा एलिफंटा
राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि आजादी के 70 वर्षों बाद एलिफंटा में बिजली पहुंच सकी है। एक सप्ताह के भीतर वहां बिजली आपूर्ति शुरु हो जाएगा। मुंबई के समीप स्थित इस द्विप पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। उन्होंने कहा कि वहां बिजली पहुंचने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Created On :   24 Jan 2018 9:12 PM IST