हाथियों ने बर्बाद कर दी सैकड़ों एकड़ की फसल 

Elephants ruined hundreds of acres of crops
 हाथियों ने बर्बाद कर दी सैकड़ों एकड़ की फसल 
गड़चिरोली  हाथियों ने बर्बाद कर दी सैकड़ों एकड़ की फसल 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली, जिले के कुरखेड़ा वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड दाखिल हुआ है। हाथियों का झुंड रामगढ़-दादापुर क्षेत्र के वारवी जंगल परिसर में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। पिछले दो दिनों से हाथियों के झुंड ने क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ धान की फसल रौंद डाली, जिससे किसान एक बार फिर संकट में आ गए हैं। उपविभागीय वनाधिकारी मनोज चव्हाण ने बताया कि हाथियों के झुंड पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस कार्य के लिए वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हाथियों को खदेड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से एक टीम बुलाई गयी है, जो जल्द ही क्षेत्र में दाखिल होने की संभावना है। 
 

Created On :   12 Sept 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story