बीपीएल कार्ड धारकों के पात्रता की होगी जांच

Eligibility of BPL card holders will be checked
बीपीएल कार्ड धारकों के पात्रता की होगी जांच
पन्ना बीपीएल कार्ड धारकों के पात्रता की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में अपात्र परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल करने और पात्र परिवारों को बीपीएल से वंचित रहने का मामला लगातार उठता रहा है। वर्तमान में बीपीएल कार्ड की योजनाओं का लाभ उठा रहे परिवारों पर जांच की तलवार लटक रही है। एसडीएम के आदेश केअनुसार वर्तमान प्रचलित बीपीएल राशनकार्ड गाइड लाइन के अन्तर्गत ऐसे समस्त परिवार जिनके पास मोटर साइकिल, पक्का मकान, कृषि योग्य भूमि, रंगीन टीव्ही कोई निश्चित व्यवसाय आदि है तो वह अपात्रता श्रेणी अन्तर्गत होने से जांच में स्पष्ट प्रतिवेदन उल्लेख कराते हुए अपना प्रतिवेदन हस्ताक्षर पदमुद्रा सहित समयावधि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 


 

Created On :   21 May 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story