किशोर न्याय बोड के प्रधान न्यायाधीश को दी भावभीनी विदाई

Emotional farewell to the Chief Justice of Juvenile Justice Board
किशोर न्याय बोड के प्रधान न्यायाधीश को दी भावभीनी विदाई
 पन्ना किशोर न्याय बोड के प्रधान न्यायाधीश को दी भावभीनी विदाई

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। गत दिवस किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्री ऋषिराज मिश्रा का पन्ना से मंदसौर के लिए स्थानांतरण हो गया। जिस पर एक सादे समारोह में किशोर न्याय बोर्ड सभाकक्ष में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर न्यायाधीश श्री मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आशीष कुमार बोस ने कहा स्थानांतरण होना शासन की सामान्य प्रक्रिया है मगर जब हम किसी भी संस्था, विभाग या कार्यालय में कार्य करते हैं तब सभी अधिकारी-कर्मचारी एक परिवार की भाँति हो जाते हैं और परिवार से यदि कोई भी स्थानांतरित होकर अन्यत्र चले जाते हैं तो बहुत ही बुरा अनुभव होता है। इसी प्रकार न्यायाधीश श्री मिश्रा का जाना भी हम सभी को बहुत बुरा लग रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड में न्यायाधीश श्री मिश्रा के साथ रहकर बहुत सारे न्यायालयीन प्रक्रिया सीखने का अवसर मिला एवं कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्री बोस ने न्यायाधीश श्री मिश्रा के जीवन सुखमय होने की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर बाल संरक्षण अधिकारी पवन साहू ने न्यायाधीश श्री मिश्रा से अन्य विषय के साथ-साथ समयनिष्ठता होना सीखा है कि किस प्रकार निर्धारित समय में लक्ष्य निर्धारित कार्य करें यह सीखने का अवसर मिला। कार्यक्रम में बृजेश गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन दिए। विदाई कार्यक्रम में अन्य सदस्य जिसमें श्रीमती संगीत रावत, श्री शिवहरे, रितेश सोनी, कुमारी प्रियंका मुंडा, पीएलव्ही लोकेश दहायत एव अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम में श्री मिश्रा को श्री बोस व सदस्य श्रीमती रावत द्वारा अलग-अलग स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी सदस्य जे.जे.बी. आशीष कुमार बोस द्वारा किया गया। 
 

Created On :   28 April 2022 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story