- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कमल के फूल के लिए कर्मचारी को तालाब...
कमल के फूल के लिए कर्मचारी को तालाब में भेजा, डूबने से मौत - ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट के अधिकारियों की मनमानी
डिजिटल डेस्क शहडोल/बरगवां । महज कुछ रुपयों के कमल के फूल के लिए ओपीएम के कास्टिक सोडा फैक्ट्री के एक कर्मचारी की जान चली गई। सोडा फैक्ट्री में कारपेंटर के पद पर कार्यरत अरुण स्वर्णकार उर्फ बहादुर (49) को कंपनी के अधिकारियों ने कमल का फूल लाने के लिए तालाब में भेजा था, जहां डूबने से उसकी मौत हुई।
यह दुर्घटना श्ुाक्रवार सुबह अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर के पास बैरिहा तालाब में हुई। बताया जाता है कि अरुण सुबह की ड्यूटी करने मिल पहुंचा था। अधिकारियों ने बाजार से खरीदने के बजाय अरुण को तालाब से कमल का फूल लाने के लिए कहा। वह अन्य कर्मचारियों के साथ कंपनी के वाहन (एमपी 18 सी 7352) से रामपुर पहुंचा। तालाब में कमल का फूल काफी अंदर तक था। अरुण ट्यूब का सहारा लेकर गहरे पानी में चला गया। करीब 20 मीटर दूर जाने पर अचानक अनबैलेंस होकर पानी में गिर गया। पानी के अंदर कमल फूल की जड़ों में उसका पैर बुरी तरह उलझ गया। साथियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बेटे को नौकरी व मुआवजा
मृत कर्मचारी अरुण स्वर्णकार ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। उसकी मौत के बाद सोडा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अरुण के बड़े बेटे को नियमित कर्मचारी के रूप में रखने तथा 30 माह तक वेतन वेतन दिए जाने का वादा किया है। कंपनी के एचआर हेड अरविंद शुक्ला ने बताया कि उक्त सुविधा के अलावा जो भी कंपनसेशन की राशि होगी वह करीब 5-6 लाख रुपये उसके परिजनों को दी जाएगी।
मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास
कर्मचारी की मौत हो जाने के बाद प्रबंधन सकते में आ गया। हालांकि सोडा फैक्ट्री अलग विंग है, लेकिन यह ओपीएम की ही संस्था है। चूंकि अरुण को अधिकारियों ने फूल लाने के लिए भेजा था, इसलिए पहले तो मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन गांव में यह खबर फैलने के बाद अमलाई थाना पुलिस को जानकारी दी गई। थाने के एसआई विकास सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पंचनामा आदि की औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Created On :   24 Oct 2020 5:59 PM IST