- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Employees going to collect electricity bills were abused and beaten, case registered
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली बिल वसूलने जा रहे 5 कर्मचारियों से गालीगलौच कर की पिटाई , मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए जा रहे महावितरण कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। मोमिनपुरा के अंसार नगर में कर्मचारी की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि, सोमवार को अलग-अलग दो घटनाओं में महावितरण के पांच कर्मचारियों की पिटाई कर दी गई। तीन दिन में कर्मचारियों की पिटाई के तीन मामले सामने आए हैं। गणेशपेठ व इमामवाड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महावितरण कर्मचारी रमेश कमाले और वसूली कर्मचारी देवराव राहाटे सिरसपेठ में किसन वासुदेव गायधने व शीलाबाई गोपाल गायधने के घर बकाया बिल वसूली के लिए गए थे। 10 नवंबर तक बिल नहीं भरा तो कनेक्शन काटने की जानकारी दी गई। इस पर बिजली उपभोक्ताओं ने कमाले और राहाटे को गालियां देते उनके साथ मारपीट की।
इमामवाड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। एक अन्य घटना में इसी दिन महावितरण कर्मचारी मुनेश्वर कापसे व राहुल मेश्राम अक्षय परासकर के साथ भालदारपुरा बड़ी मस्जिद के पास अब्दुल्ला बेग चामू बेग के घर बिल की वसूली के लिए गए। 1 लाख 58 हजार बिल बकाया है। बिजली कनेक्शन काटकर अन्य उपभोक्ता के घर जाते समय परवेज खान ने तीनों की पिटाई कर दी। तीनों कर्मचारियों पर गाडी में चढ़ाने की भी कोशिश की। गणेशपेठ पुलिस ने धारा 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
महावितरण गंभीर
वसूली के लिए गए कर्मचारियों की हो रही पिटाई को महावितरण ने गंभीरता से लिया है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, इसके लिए वरिष्ठ स्तर पर कदम उठाने की जानकारी महावितरण ने दी है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
लुटेरे 5.50 लाख लूटकर फरार
बेलतरोड़ी के आउटर रिंग रोड पर दोपहिया पर आए लुटेरे एक संस्थान के कर्मचारी से 5.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। यह रकम आईकैड अकादमी की बताई गई है। सूत्रों के अनुसार आईकैड अकादमी का हिंगना के कोथेवाड़ा में छात्रावास है। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र यहां रहते हैं। संस्था का कर्मचारी अतुल जमनादास पराते होस्टल में जमा हुए 5.50 लाख रुपये जमा करने के लिए धरमपेठ स्थित मुख्य कार्यालय जा रहा था।
आउटर रिंग रोड पर हिंगना से एम्प्रेस पैलेस की ओर जाते समय दोपहिया पर आए लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक किया और डरा-धमकाकर 5.50 से भरी बैग लूटकर भाग निकले। अतुल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आला अधिकारियों सहित बेलतरोड़ी के थानेदार विजय तलवारे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस को संदेह है कि, किसी जानकार व्यक्ति द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है, जो यह जानता था कि, अकादमी की रकम कब और कौन, किस समय, कहां से लेकर जाता है। पुलिस अकादमी के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी मामूली फिसले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 मई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.78 अंक यानी कि 0.07% टूटकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.50 अंक यानी कि 0.32% की गिरावट के साथ 16,214.70 पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 28.80 अंक गिरकर 34247.60 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो तथा निफ्टी आईटी में क्रमशः 1.84 तथा 1 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी मेटल सर्वाधिक 8.14 प्रतिशत गिरा। निफ्टी कमोडिटी तथा निफ्टी पीएसई में क्रमशः 2 प्रतिशत की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में किसी प्रकार का कोई साफ रुख नहीं दिखा एवं सपाट ही ट्रेड करने की प्रवृति दिखी। निफ्टी के शेयरों में एमएंडएम, मारुति, हिन्द लिवर में सर्वाधिक तेजी रही। जेएसडब्लू स्टील,टाटा स्टील,देवीज लैब में सबसे अधिक गिरावट रही। इंडिया विक्स 23.40 पर बंद हुआ जो मई महीने के कटान के दिन तक तेजी मंदी दोनो दिशा में उतार चढ़ाव का संकेत देता है।
तेजी मंदी के किसी साफ रुख के लिए निवेशक कंपनियों के अंतिम चरण के वित्तीय परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। बुल अभी भी फंसे हुए हैं क्योंकि पिछले सप्ताह से किसी भी लगातार दिन सूचकांक हरा बंद नहीं हुआ है। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी ने ट्रिपल टॉप बनाया है जो आनेवाले दिनों में कमजोरी का संकेत दे रहा है। यदि निफ्टी 16400 के ऊपर बंद होता है तब मंदी की धारणा बदल सकती है।
आरएसआई जैसे संकेतक अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र में हैं एवं एमएसीडी भी कमजोरी का संकेत दे रहे हैं। मई माह में एफआईआई लगभग 44102 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं जबकि डीआईआई ने 36208 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।निफ्टी का सपोर्ट 16000 तथा फिर 15850 पर है।निकट अवधि में 16500 तात्कालिक अवरोध हो सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 289 अंक की बढ़त के साथ 54,615 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 16,344 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं दीवाली में खलल न डाल दे ‘क्यार’ : नागपुर में जमकर बरसे मेघ - कोकण में भारी बारिश की संभावना