पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला आज

employment fair in polytechnic college today
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला आज
पन्ना पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा जॉब फेयर एवं कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत सोमवार, 29 अगस्त को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। मेले में उपस्थित होने वाले प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि साक्षात्कार के जरिए शिक्षित बेरोजगार युवक.युवतियों का रोजगार के लिए चयन करेंगे। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने लाभार्थियों के रोजगार पंजीयन, साक्षात्कार और परामर्श की कार्यवाही संपादित कराने तथा रोजगार मेले के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दायित्व सौंपा है।
ये कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार अधिकारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि रोजगार मेला में यशस्वी एकेडमी फार टेलेंट मैनेजमेंट कटनी, धूत ट्रांसमिशन भोपाल, एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग सेन्टर गुना और डिक्सान प्रायवेट लिमिटेड द्वारा टेक्नीशियन और हेल्पर के 50-50 पद, कैपस्टोन इंडिया लिमिटेड और एसआईएस सिंगरौली द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100-100 पद, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एलआईसी पन्ना द्वारा बीमा अभिकर्ता के 100-१00 तथा कोरबस टेक प्रायवेट लिमिटेड फूड क्राफ्ट्स एफसीआई खजुराहो और एसबीआई आरसेटी द्वारा ट्रेनी के 100-100 पद पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार पृथक-पृथक शैक्षणिक योग्यता और वेतन निर्धारित है। पदवार 18 से 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इच्छुकजन रोजगार मेले में पासपोर्ट साइस फोटो, अंकसूची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की ओरिजनल प्रति के साथ शामिल हो सकते हैं। रोजगार पंजीयन कार्ड भी साथ में लाना अनिवार्य है। पंजीयन नहीं होने पर मेला स्थल पर भी पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

Created On :   29 Aug 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story