सुरजागढ़ में लौह उत्खनन बढ़ने पर मिलेगा रोजगार  

Employment will be available if iron mining increases in Surjagarh
सुरजागढ़ में लौह उत्खनन बढ़ने पर मिलेगा रोजगार  
गड़चिरोली सुरजागढ़ में लौह उत्खनन बढ़ने पर मिलेगा रोजगार  

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली.  सरकार ने लॉयड्स एंड मेटल्स कंपनी को एटापल्ली तहसील के सुरजागढ़ पहाड़ी में लौह उत्खनन की लीज प्रदान की है। इस कार्य से क्षेत्र के मजदूरों समेत सुशिक्षित बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हुआ है। कंपनी ने इस पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृद्धि करने की मांग सरकार से की है। इसी के लिए गुरुवार, 27 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृध्दि होने पर रोजगार के अवसर पुन: बढ़ेंगे। साथ ही जिले के विकास को भी गति मिलेगी। इस कारण इस जनसुनवाई में ग्रामीणों से हिस्सा लेने की अपील जिलाधिकारी संजय मीना ने की है। 
    

Created On :   26 Oct 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story