- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़, जंगल...
दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़, जंगल में भागे नक्सली
डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। एटापल्ली - भामरागड तहसील के जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुई। रविवार सुबह कुंजेमरका जंगल में दोनो तरफ से जमकर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना मिली मिली। 191 बटालियन सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। जिसके तहत साढ़े छह बजे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
झाड़ियों के बीच छिपे थे नक्सली
दूसरा मामला भामरागड तहसील के पोद्दूर जंगल का है। जहां सुबह साढ़े नौ बजे जिला पुलिस बल और 37 बटालियन सीआरपीएफ के जवान सयुक्त अभियान चला रहे थे। उसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपे नक्सलियों ने अंधाधुन्द गोलिया चला दी। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मुहतोड़ जवाब दिया। लेकिन नक्सली डर कर जंगल की तरफ भाग निकले। सीआरपीएफ ने घटना स्थल पर अभियान तेज कर दिया है।
Created On :   24 Sept 2017 7:47 PM IST