शहडोल संभाग में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करें, कमिश्नर गौशालाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल संभाग में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करें, कमिश्नर गौशालाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग में पशु पालन और दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा है कि, शहडोल संभाग में उन्नत पशु पालन की गतिविधियों को बढ़ाया जाएं तथा किसानों को उन्नत पशु पालन की तकनीकी सिखाकर उन्हें पशुपालन के लिये प्रोत्साहित किया जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में पशु पालन की विपुल संभावनाएं है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पशु चिकित्सा विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों और पशु पालको से सम्पर्क स्थापित करें तथा पशु पालको को उन्नत पशुपालन की गतिविधियों से जोड़े। बैठक में कमिश्नर द्वारा दुग्ध संघ द्वारा शहडोल संभाग में दुग्ध खरीदी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध खरीदी के लिये अपेक्षित प्रयास नही किये जाने पर नाराजगी वक्त की गई तथा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश कमिश्नर द्वारा दिये गए। कमिश्नर ने दुग्ध संघ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे, दुग्ध सहकारी समितियों को सक्रिय करें तथा कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर शहडोल संभाग में अधिक से अधिक दुग्ध कलेक्षन केन्द्र शुरू करने के प्रयास करें। बैठक मे कमिश्नर ने गौशालाओ के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जो गौशालाएं पूर्ण हो गई ऐसी गौशालाओ में गौवंश रखने का कार्य प्रारंभ किया जाएं तथा जहां गौशालाओ के लिये भूमि आरक्षित की गई वहां तेजी से गौशालाओ का कार्य प्रारंभ कराया जाएं। कमिश्नर द्वारा पशु पालन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भादान योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, पशुओ को होने वाली संक्रमक बीमारियांे के प्रति पशुपालको को जागरूक किया जाएं तथा पशु पालको से सम्पर्क स्थापित कर पशुओं का समुचित उपचार कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना, पशु धन बीमा योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पेन्द्राम, उप संचालक पशु चिकित्सा शहडोल डॉ. व्हीएस चौहान, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, उपायुक्त राजस्व श्री बीडी वर्मन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Created On :   16 Oct 2020 10:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story