राज्यपाल के दौरे से पहले सड़कों की मरम्मत के साथ हटाया अतिक्रमण

Encroachment removed with repair of roads before governors visit
राज्यपाल के दौरे से पहले सड़कों की मरम्मत के साथ हटाया अतिक्रमण
गड़चिरोली राज्यपाल के दौरे से पहले सड़कों की मरम्मत के साथ हटाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय महामार्ग बनने के बाद भी लंबे समय से खस्ता सड़कों के कारण वाहन चालकों को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का गड़चिरोली जिला दौरा तय होते ही राष्ट्रीय महामार्ग विभाग कुंभकर्णी नींद से जाग गया है। रविवार को सुबह से महामार्ग पर पड़े गड्‌ढों को पाटने का कार्य आरंभ किया गया। साथ ही सड़कों पर पानी डालकर साफ भी किया गया। इतना ही नहीं शहर के एकमात्र इंदिरा गांधी चौक में अस्थायी रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की गई। राज्यपाल सोमवार और मंगलवार को गड़चिरोली जिले के दौरे पर रहेंगे। 

बता दें कि, यातायात संसाधनों को मजबूती प्रदान करने के लिए कंेद्र सरकार ने गड़चिरोली जिले में राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की। करोड़ों रुपए की लागत से जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण भी किया गया। वर्तमान में चामोर्शी मार्ग का निर्माण प्रगति पथ पर है। मात्र दो वर्षों की कालावधि में ही गड़चिरोली के इंदिरा गांधी चौक की सड़क पूरी तरह खस्ता हो गई। इस चौक से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌ढे पड़ जाने के कारण वाहन चालकों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क मरम्मत की मांग निरंतर की गई, लेकिन राष्ट्रीय महामार्ग विभाग अब तक कुंभकर्णी नींद में था। चंूकि सोमवार और मंगलवार को राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी दो दिवसीय गड़चिरोली जिले के दौरे पर रहेंगे। 

इस कारण प्रशासन के सभी विभाग एक्शन मोड पर आ गए हैं। रविवार सुबह से ही राष्ट्रीय महामार्ग विभाग ने सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ किया। गड्‌ढों को पूरी तरह पाटा गया। वहीं नगर परिषद प्रशासन द्वारा इंदिरा गांधी चौक से सटे अस्थायी अतिक्रमण धारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। चौक से सटकर कई पानठेले और फल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें शुरू की है, लेकिन यह दुकानें पूरी तरह महामार्ग से सटी होने से यातायात में समस्या निर्माण होने लगी थी। नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। जिससे दुकान धारकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है। 

तीन दिनों तक बंद रहेंगे पान ठेले 

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के दो दिवसीय जिला दौरे को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने शहर के इंदिरा गांधी चौक से सटे सभी पान ठेलों को तीन दिनों तक बंद रखने की सूचना दी है। इंदिरा गांधी चौक से राज्यपाल गोंडवाना विश्वविद्यालय समेत चातगांव स्थित शोधग्राम पहुंचेंगे।   

जगदीश मेश्राम, पानठेला धारक के मुताबिक राज्यपाल के दौरे को लेकर तीन दिनों तक पान ठेलों को बंद रखने की सूचना दी है। लॉकडाउन के चलते पहले ही जीवनयापन की समस्या निर्माण हुई है। अब बाजार शुरू होने के बाद भी तीन दिनों तक पान ठेलों को बंद रखने को कहा गया है। प्रशासन का यह निर्णय गलत है। 
 

Created On :   11 Oct 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story