ऊर्जामंत्री ने की हड़ताल वापस लेने की अपील, संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा 

Energy minister appealed to withdraw the strike
ऊर्जामंत्री ने की हड़ताल वापस लेने की अपील, संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा 
ऊर्जामंत्री ने की हड़ताल वापस लेने की अपील, संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने काम बंद आंदोलन शुरु करने वाले बिजलीकर्मियों से अपील की है कि वे कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल आंदोलन न करें। बिजली कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों के संगठनों ने सोमवार से काम बंद आंदोलन शुरु किया है। इसको लेकर ऊर्जामंत्री राऊत ने संयुक्त कृति समिति के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। 

इस दौरान राऊत ने कहा कि बिजलीकर्मियों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा देने के लिए राज्य सरकार से चर्चा चल रही है। केंद्र सरकार के मापदंडों के चलते इसमें अड़चन आ रही है। ऊर्जा विभाग सभी नियमित व ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा देने को लेकर सकारात्मक है। ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बिजली कर्चारियों और उनके परिजनों को जल्द से जल्द कोरोना टीका लगाने के लिए टीका खरीदने ग्लोबल टेंडर निकालने का प्रस्ताव है। इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा। 

Created On :   24 May 2021 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story