सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के नाम फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने वाला साफ्टवेयर इंजिनियर गिरफ्तार

engineer arrested for making fakeTwitter account of sara tendulkar
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के नाम फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने वाला साफ्टवेयर इंजिनियर गिरफ्तार
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के नाम फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने वाला साफ्टवेयर इंजिनियर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने के आरोप में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इसी ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था जिसके बाद सचिन की ओर से उनसे निजी सचिव ने साइबर पुलिस से मामले की शिकायत की थी। वहीं आरोपी के वकील का दावा है कि उनका मुवक्किल निर्दोष है और पुलिस ने उसे बिना ठोस वजह के गिरफ्तार किया है।


शरद पवार के खिलाफ किया था आपत्तिजनक ट्विट 

गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिन सिसोदे (39) है। सिसोदे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है इसके अलावा वह पुराने कंप्यूटर खरीदने बेचने का भी काम करता है। उसे अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पांच महीने पहले इंटरनेट पर मौजूद सारा का फोटो डाउनलोड कर फर्जी अकाउंट खोला था। पिछले साल नौ अक्टूबर को आपत्तिजनक ट्वीट के बाद मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस ने छानबीन के दौरान आईपी एड्रेस के सहारे आरोपी पर शिकंजा कसा। साइबर सेल के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि फर्जी ईमेल अकाउंट खोलने की वजह क्या थी इस बात की छानबीन की जा रही है। 


वकील का दावा पूराना कम्प्यूटर खरीद कर फंसा सिसोदे

वहीं सिसोदे के वकील अजय दूबे ने कहा कि उनके सिसोदे पुराने कंप्यूटर खरीदने बेंचने का काम करते हैं। जिस कंप्यूटर से सारा का अकाउंट बनाया गया वह उनके मुवक्किल ने किसी और से खरीदा था। दूबे के मुताबिक अगर सिसोदे का मकसद गलत होता तो वे कार्रवाई का इंतजार क्यों करते एफआईआर दर्ज होने की खबर मीडिया में आने के बाद ही इस्तेमाल किया गया कंप्यूटर नष्ट कर देते। पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि क्या सिसोदे को कंप्यूटर बेचने वाले ने यह फर्जी अकाउंट तैयार किया था।   
 

Created On :   8 Feb 2018 8:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story