जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न शीत ऋतु में कोरोना संक्रमण एवं उपचार के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न शीत ऋतु में कोरोना संक्रमण एवं उपचार के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समूह के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान में जिले में संचालित फीवर क्लीनिक निरंतर चालू रखे जाएं। इनके खुलने के समय को बढाया जाए। होम आइसोलेट मरीजों को कोविड नियंत्रण कक्ष एवं कमाण्ड क्षेत्र के माध्यम से निरंतर लैण्डलाईन होम व मोबाइल से सम्पर्क रखा जाए। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करने पर उन्हें घर से बाहर घूमने से तत्काल रोका जाए। उन पर सतत निगरानी रखी जाए। नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों का प्रतिदिन छिडकाव कराए। बगैर किसी कारण के अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकलें। ग्रामीणों में बीमारी से बचाव के लिए जनजागृति लाने में कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि का उपयोग प्राप्त किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी, फेस कव्हर, बार-बार हांथ धोने की प्रक्रिया को अपनाएं। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। सभी सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिससे भीडभाड जमा न हो। मुंह पर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से 100 रूपये का जुर्माना वसूला जाए। इसी प्रकार दुकानों पर कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के न आए। दुकानों पर ग्राहकों के लिए 6 फिट की दूरी सुनिश्चित की जाए। दुकानदार एवं कर्मचारी स्वयं मास्क का उपयोग करने के साथ 6 फिट की दूरी बनाए रखें। जिले में मास्क की पूर्ति करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों द्वारा मास्क का निर्माण किया जाए। वैक्सीन प्राप्त न होने तक कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों को कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीत ऋतु प्रारंभ होने के साथ कोविड मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। इसलिए लोगों को ठंड से बचने के उपाय अनिवार्य रूप से अपनाए जाएं। छोटे बच्चों एवं बुजुर्ग पूर्व से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति पूरी सावधानी बरतें। जिससे उन्हें ठंड से संबंधित बीमारियां न हो। ठंड से संबंधित बीमारियों से पीडित व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण तेजी से होता है। इसलिए सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि होम आइसोलेट एवं कंटेनमेंट जोन के लिए प्लास्टिक अथवा फाइवर के बेरीकेट क्रय किए जाए। कोविड कन्ट्रोल रूप में एक ओर लैण्डलाइन टेलीफोन की स्थापना की जाए। कोविड कन्ट्रोल रूम के नम्बरों की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाए। जिससे आवश्यकता होने पर व्यक्ति सम्पर्क करने के साथ आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सके।

Created On :   14 Dec 2020 5:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story