- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Environmental sensor will expose damages with ultraviolet rays
दैनिक भास्कर हिंदी: पराबैंगनी किरण से पोल खोलेंगे इनवायरमेंटल सेंसर, 4 दिन बाद शुरु होंगी बौछारें, घट रहा बारिश का मौसम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट के पर्यावरण विभाग ने 10 इनवायरमेंटल सेंसर लगाए हैं। यह इनवायरमेंटल सेंसर 14 मापदंडों में पर्यावरण की स्थिति को मॉनिटर करेंगे। सभी सेंसर हर 15 सेकंड में डाटा अपडेट करेंगे। विशेष बात यह है कि यह सेंसर न्वॉयज यानी ध्वनि, नमी, हवा और अल्ट्रावाइलेट किरणों को भी मापेगा। इन सभी मापदंडों पर मॉनिटरिंग करने से शहर के पर्यावरण की वास्तविक स्थिति पता चलेगी। यदि पर्यावरण से संबंधित कोई योजना भी बनती है तो नागपुर की वास्तविक स्थिति के अनुसार नियोजित की जाएगी। फिलहाल नागपुर में वायु की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। साथ ही शहर के वायु प्रदूषण को मापने के लिए शहर में केवल 5 स्टेशन हैं जो कि पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के है। यह पांच स्टेशन में तीन स्टेशनों की रिपोर्ट ही रोज अपडेट होती है। नए सेंसर शहर के लगभग हर क्षेत्र को कवर कर लेंगे। यह 10 इनवायरमेंटल सेंसर ऑटोमेटिव स्कवेयर, मानकापुर, पूनम चेंबर्स, गोल काटोल नाका, लाल इमली चौक, शंकर नगर चौक, यशोधाम टी प्वाइंट, प्राइड होटल चौक, दिघोरी चौक अाैर कामठी रोड पर है। यह सेंसर तापमान, हवादाब, नमी, ध्वनि, पीएम 2.5, पीएम 10, सीओ, सीओटू, ओ-थ्री, एनओटू, एसओटू, एक्यू1, पीएम1 और पराबैंगनी किरणों की मॉनिटरिंग करेंगे। इन सेंसर के लगभग एक वर्ष के डाटा का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे शहर की वास्तविक स्थिति पता चल पाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाएंगे योजना
देवेंद्र महाजन, जनरल मैनेजर के मुताबिक हमारे शहर की वायु स्थिति ठीक नहीं है, हम ऐसा नहीं कह सकते कि शहर में प्रदूषण बिल्कुल नहीं है। इसलिए शहर के हर क्षेत्र में यह सेंसर लगाए हैं इन सेंसर से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण कर नीरी या अन्य पर्यावरण की संस्था के साथ प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए योजना बनाएंगे।
प्री-मानसून 4 दिन बाद बौछारें
उधर मानसून दूर जाने से गर्मी का प्रकोप जारी है। जून का तीसरा सप्ताह शुरू होने के बाद भी गर्मी चरम पर है। शनिवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 43.3 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक तापमान 43 डिग्री तक रहेगा। तापमान में कमी के बावजूद दिन में गर्मी ज्यादा महसूस होगी। 3-4 दिन के बाद प्री-मानसून होने की संभावना है।
बादल आते-जाते रहेंगे : मौसम विभाग के अनुसार, मानसून में और विलंब होने से गर्मी जारी है। तापमान में जरूर कमी आई हैै, लेकिन गर्मी से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिल सकी है। पश्चिमी हवा से प्री-मानसून की संभावना बढ़ गई है। अगले 48 घंटे में नागपुर जिले में तापमान इतना ही रह सकता है। आसमान में आंशिक रूप से बादल रह सकते है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस साल रिकार्ड तोड़ गर्मी का खुमार वातावरण में बना हुआ है। हल्की बारिश होने से जमीन पूरी तरह ठंडी नहीं हो पाती और उमस महसूस होती है। अब तक रुक-रुककर जितनी बार बारिश हुई, उससे जमीन के अंदर व वातावरण में फैली गर्मी से छुटकारा नहीं मिल सका है। तापमान में कमी होगी, लेकिन गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम है।
भीषण गर्मी के दिनों की संख्या बढ़ी
हाल ही राज्य के वन व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की ओर जारी की गई फॉरेस्ट कवर चेंज रिपोर्ट राज्य में घटते वन क्षेत्र और घने वनों के लगातार विरल होने की तस्वीर पेश करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर में 18.99 वर्ग किमी घने वन ओपन वन में बदल चुका है। घने वनों में वृक्षों का घनत्व 70 फीसदी जबकि ओपन वन में यह 40 फीसदी होता है। जाहिर है पेड़ों की संख्या में काफी कमी आई है। शहर में जारी कई प्रोजेक्टों के कारण भी बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए, पिछले तीन साल में मनपा की ओर से पांच हजार पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। शहर के लैंडयूज में भी बदलाव आता जा रहा है। बिल्टअप एरिया लगातार बढ़ रहा है और ग्रीन एरिया में कमी आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार पहले से ही भीषण गर्मी झेलने वाले शहर में इन कारणों से अत्यधिक तापमान के दिन बढ़ रहे हैं और बारिश का मौसम घटता जा रहा है। इस वर्ष भी शहर में मॉनसून आने का इंतजार खिसक कर जून के तीसरे सप्ताह पर जा टिका है।
10000 पेड़ काटने की मनपा ने दी अनुमति
पिछले दस वर्षों में मनपा की ओर से दस हजार पेड़ों को काटने की अनुमति प्रदान की गई है। पिछले तीन वर्ष में यह आकड़ा पांच हजार का है। मनपा की ओर से पेड़ काटे जाने के बाद पेड़ लगाए जाने का प्रावधान का बड़े स्तर पर उल्लंघन भी हुआ है। इसके लिए उद्यान विभाग ने अप्रैल 2016 से मार्च 2019 के बीच 2.69 करोड़ का जुर्माना भी वसूला है। 2010-11 के बाद नहीं हुई वृक्ष गणना : वर्ष 2010-11 में हुए वृक्ष गणना के अनुसार हुए शहर में कुल 2143838 पेड़ थे, यानी हर दस व्यक्ति पर नौ पेड़। आदर्श स्थिति में एक व्यक्ति पर कम से कम दस पेड़ की आवश्यकता होती है। 2012 के बाद अब तक शहर में वृक्षों की गणना हुई ही नहीं है। शहर में कई विभागों ने पेड़ों की कटाई की है। काटे गए अधिकतर पेड़ साठ से सत्तर वर्ष पुराने थे। बड़े स्तर पर पेड़ों की कटाई करने वाले विभागों में मेट्रो, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, कैंसर रिलीफ सोसाइटी, आयुर्वेद कॉलेज, वीएनआईटी, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। उनकी जगह अगर नए पेड़ लगा भी दिए जाए तो उस स्थिति में पहुंचने में वर्षों लगेंगे।
तीन वर्ष में काटे गए पेड़
मेट्रो व सेंट्रल रेलवे 2000
नेशनल हाईवे अथॉरिटी 572
कैंसर रिलीफ सोसाइटी 194
आयुर्वेद कॉलेज 206
वीएनआईटी 128
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज 78
पेड़ लगाने में लापरवाही
शहर में काटे गए पेड़ों में केवल मेट्रो की ओर से अमरावती रोड और कुछ अन्य स्थानों पर पेड़ लगाए गए हैं, बाकी विभागों में एक भी पेड़ नहीं लगाया। इसके कारण मनपा ने 2.69 करोड़ का जुर्माना भी वसूला। हालांिक शहर के ग्रीन कवर को इससे धक्का लगा है।
साप्ताहिक रिपोर्ट: इस सप्ताह 558 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के विपरीत भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स एक असमान चाल का साथ छोटे दायरे में ट्रेड करता रहा सेंसेक्स ने 558 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखाई तथा 54884.66 पर समाप्ति दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 86 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़ 16352.45 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ 3.90 प्रतिशत बढ़ 35613.30 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 7.01 प्रतिशत ठंडा हो 21.48 पर रहा। निवेशक तथा ट्रेडर कुछ प्रमुख घटनाक्रमों जैसे द्वितीय सप्ताह में आरबीआई की बैठक, 14-15 जून को यूएस फेड की संभावित बैठक पर दृष्टि रख जून माह की कटान को ले कर अपन रुख निश्चित कर सकते हैं।
तिमाही के कॉरपोरेट वित्तीय परिणाम शीघ्र ही समाप्त होने वाले हैं,इसलिए आनेवाले दिनों में सीमित उतारचढ़ाव होने की ही संभावना है। निफ्टी के शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 9.91 % की बढ़त रही जबकि डिविज लैब 18.41 % गिरा। क्ष्रेत्र विशेश में निफ्टी फाइनेंस में 4.32 प्रतिशत,उसके पश्चात निफ्टी ऑटो में 3.26 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी। निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियलिटी एवं पीएसई 3 प्रतिशत से अधिक गिरे।
मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़ा,स्माल कैप 3.42 प्रतिशत गिरा।तकनीकी रूप से, निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर लोनव टेल के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जो यह दर्शाता है कि निफ्टी पर 15900 पर शक्तिशाली सपोर्ट है, तेजी में 16800 एक शक्तिशाली अवरोधक का कार्य कर सकता है। इंडेक्स ने पिछली होरीजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है तथा 22 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और भी उछाल की रैली का संकेत है।
आर एस आई न्यूट्रल क्षेत्र में है तथा एम ए सी डी दैनिक चार्ट में सकारात्मक क्रॉसओवर दिख रहा है जो कुछ रिवर्सल का संकेत दे रहा है।ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16500 तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पूत में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16000 है। तेजी आने पर 16500 एवं उसके पश्चात 16750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34300 है, अवरोध 36800 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
साप्ताहिक रिपोर्ट: उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 0.5 % चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ये सप्ताह घरेलू सूचकांकों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा तथा सप्ताहंत में निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह मेटल शेयरों में तीव्र बिकवाली के बीच भारतीय सूचकांको की मंदी भरी शुरुआत हुई तथा वैश्विक आर्थिक गिरावट की आशंका से रिस्क फ्री सम्पतियों के प्रति निवेश की अवधारणा ने भी मंदी को बल दिया।
हालांकि सप्ताह मध्य के बाद भारतीय शेयरों में पिटे हुए वित्तीय एवं मेटल शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से तीन दिनों की गिरावट पर रोक लगी।बढ़ती मुद्रास्फिति का दबाव,पूरे विश्व मे मुद्रा नीति में आक्रामक कड़ाई आदि कारकों से भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी का निकलना जारी रहा। इस सप्ताह इंडिया विक्स 7 % गिरकर 21.48 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि मेटल एवं एनर्जी सबसे अधिक गिरे।
शेयरों में एचडीफसी लाइफ,कोटक बैंक, एचडीएफसी सबसे अधिक बढ़े जबकि डिविज लैब,जेएसडब्लू स्टील,ओएनजीसी में सर्वाधिक गिरावट रही।अगले सप्ताह के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ो में भारत की वित्तीय वर्ष वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर,भारत का वित्तीय घाटा,चीन की विनिर्माण पीएमआई,यूएस की बेरोजगारी दर आदि हैं।
सुमीत बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मानसून केरल में ही अटका, मामूली गति से बढ़ रहा आगे,लगेगा अभी और समय
दैनिक भास्कर हिंदी: दागी मंत्रियों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष, सोमवार से शुरु हो रहा मॉनसून सत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड, मुंबई में राहत की बारिश
दैनिक भास्कर हिंदी: जारी है गर्मी का प्रकोप, मंगलवार तक पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचेगा मानसून