जिले में पोहा, मैदा व दलिया से संबंधित उद्योग स्थापित कराएं -  समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा

Establish industries related to poha, maida and oatmeal in the district - Collector said in review meeting
जिले में पोहा, मैदा व दलिया से संबंधित उद्योग स्थापित कराएं -  समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा
जिले में पोहा, मैदा व दलिया से संबंधित उद्योग स्थापित कराएं -  समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा

 डिजिटल डेस्क शहडोल । स्थानीय स्तर पर लद्यु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दें, जिससे जिले के लोगों को रोजगार के अवसरों का सृजन हो तथा उनकी आय में वृद्वि के स्त्रोत बढ़ सकें। जिले के उद्योग से जुड़े विभागीय अधिकारियों से कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के लिए उनके कृषि उत्पादों जैसे-धान से पोहा, गेंहू से मैदा, दलिया, डबल रोटी, कोदो से कोदो राईस जैसे अन्य कृषि उत्पादों से नवीन उद्योग स्थापित कराए जाएं, जिससे लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो तथा कृषि उत्पादों का बेहतर उपयोग जिले में ही किया जा सके। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में उद्योग विभाग एवं उद्योगिक विकास केन्द्र की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रोज की आवश्यकता वाली वस्तुओं का निर्माण जिले में ही कराने पर बल दें। स्व सहायता समूहों को अगरबत्ती निर्माण जैसे अन्य छोटे-छोटे कार्यो से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाने पर बले दें। जिला मुख्यालय के पास नर्सरा एवं दियापीपर में ऐसे उद्योग स्थापित करने के लिये स्थान का चिन्हाकंन कर लघु उद्योगो में रूचि लेने वाले व्यक्तियों, स्व सहायता समूहों को अन्य जिलों में स्थापित रोजगारों का अवलोकन कराकर प्रशिक्षित कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, उद्योग विभाग की श्रद्धा किंकर, नपाधिकारी अमित तिवारी, ईई पीडब्ल्यूडी डीके खरे, प्रबंधक एलआरएलएम पुष्पेन्द्र सिंह, एलडीएम अग्रणी बैंक केसी माझी, संजय मित्तल सहित उद्योग से जुड़े अन्य व्यवसायी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   25 Nov 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story