- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस साल प्याज के रिकार्ड उत्पादन का...
इस साल प्याज के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान, 50 लाख मैट्रीक बढ़ने की संभावना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में पिछले चार सालों की तुलना में इस साल 2019-20 में प्याज की 111.20 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। पिछले साल 2018-19 की प्याज की रबी की फसल के मुकाबले करीब 45 से 50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इससे अगले महीने से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार के विपणन विभाग ने प्याज के निर्यात पर से पाबंदी हटाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव को विपणन विभाग के प्रधान सचिव अनूप कुमार के पास भेजा गया है। सरकार के विपणन विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि साल 2019-20 में प्याज की बुवाई 6.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। इससे इस वर्ष प्याज का उत्पादन 111.20 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। जबकि साल 2018-19 में 4.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई बुआई से 80.47 लाख मीट्रिक टन प्याज की पैदावार हुई थी। 2018-19 में रबी की फसल में प्याज का उत्पादन 53.20 लाख मीट्रिक टन था। राज्य में प्याज की बुवाई साल भर में तीन बार होती है।
करीब 50 लाख मैट्रीक बढ़ने की संभावना
विपणन विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में मार्च महीने से कृषि मंडी में प्याज की आवक बढ़ेगी। इससे प्याज की दर में भारी गिरावट आ सकती है। प्याज की उचित कीमत नहीं मिलने से किसानों में रोष पैदा हो सकता है। इस लिए राज्य सरकार प्याज के आयात पर रोक लगा कर निर्यात पर से पाबंदी हटाने का फैसला लेनी वाली है। इसके अलावा देश के दूसरे प्रदेशों से प्याज की मांग आने पर राज्य को प्याज आपूर्ति के लिए कदम उठाना होगा। प्रदेश में साल 2016-17 में 4.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई प्याज की बुवाई से 89.36 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ था। साल 2017-18 में प्याज की बुवाई 5.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी। इससे 72.16 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ था।
Created On :   13 Feb 2020 9:05 PM IST