बहुसंख्यक समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने जातीय जनगणना जरूरी : आठवले

Ethnic census is necessary to increase the share of majority society: Athawale
बहुसंख्यक समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने जातीय जनगणना जरूरी : आठवले
बहुसंख्यक समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने जातीय जनगणना जरूरी : आठवले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने एक बार फिर देश में जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है। उन्होने कहा कि बहुसंख्यकों की सभी क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जातीय जनगणना और उस आधार पर नई नीतियों की दरकार है। मंगलवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में ‘वी द पीपुल’ नामक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी आरपीआई बहुसंख्यकों की हकमारी रोकने और उन्हें वाजिब हिस्सेदारी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि देश वर्ष 2021 की जनगणना जातीय आधार पर होनी चाहिए ताकि देश में सभी जातियों की सही तस्वीर सामने आ सके। समाज के वंचित तबके का उत्थान सही नीतियों के माध्यम से हो सकता है। इस मौके पर पूर्व सांसद राजकुमार सैनी, पूर्व विधायक ददन पहलवान सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

Created On :   9 March 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story