- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी...
मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी मथुराजी की आंखें - किया नेत्रदान
डिजिटल डेस्क पन्ना। यहां के समाज सेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता अब इस दुनिया में नहीं हैं किंतु उनकी मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी । यह संभव हो सका है उनके द्वारा किए गए नेत्रदान से । उनके निकटस्थ सूत्रों के अनुसार समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले 71 वर्षीय समाज सेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता अब हमारे बीच में नही रहे। आज सायं काल चार बजे जब श्री गुप्ता अपने प्रतिष्ठान के सामने आग ताप रहे थे कि तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द उठा और वह अपने घर के अंदर जा पाते कि इसके पहले ही दुकान में चक्कर खा कर गिर पड़े । लोग उन्हें संभालने दौड़े किंतु तब तक उनका निधन हो चुका था । नगर के आगरा मोहल्ला निवासी मथुरा प्रसाद गुप्ता ने चित्रकूट के सद्गुगुरू नेत्र चिकित्सालय में 7 जनवरी 2016 में मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने का संकल्प पत्र दिया था । उनका निधन होते ही परिजनो द्वारा इस बात की सूचना सद्गुगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट को दूरभाष द्वारा दे दी गयी ,वहां से वह टीम भी रवाना हो चुकी है जो समाज सेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता के द्वारा लिये गये संकल्प को पूरा करेगी।
Created On :   24 Dec 2019 7:23 PM IST