आरती के बाद भी घंटों शुरु नहीं हुआ डाकघर का कामकाज, लापरवाही का आरोप लगा खाताधारकों ने जताई नाराजगी

Even after the aarti, work of the post office did not start-  account holders expressed displeasure
आरती के बाद भी घंटों शुरु नहीं हुआ डाकघर का कामकाज, लापरवाही का आरोप लगा खाताधारकों ने जताई नाराजगी
एटापल्ली आरती के बाद भी घंटों शुरु नहीं हुआ डाकघर का कामकाज, लापरवाही का आरोप लगा खाताधारकों ने जताई नाराजगी
हाईलाइट
  • आरती खत्म होने के बाद दिनभर नहीं हुआ कामकाज
  • डाकघर में बप्पा का आगमन
  • लापरवाही का आरोप लगा खाताधारकों ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, शेखर फुलमाड़ी, एटापल्ली। घरों-पंडालों और दफ्तरों में बप्पा का आगमन हो चुका है। हर तरफ भक्ति का आलम है, सुबह-शाम भक्त आरती में जुटे हैं, साथ ही अपने दैनिक जीवन के कार्य भी उत्साह से पूरे कर रहे हैं। इसी तरह जब एटापल्ली तहसील मुख्यालय के डाकघर में भगवान गणेश विराजमान हुए, तो डाकघर का कामकाज ही रोक दिया गया, लगातार छुटि्टयां होने के कारण गुरुवार सुबह ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता डाकघर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बप्पा की आरती के बाद कामकाज शुरु हो जाएगा, लेकिन आरती खत्म होने के बाद भी दिनभर कामकाज नहीं हुआ। जिससे सैंकड़ों खाताधारक बैरंग ही लौटे। डाकघर प्रबंधन की इस कार्यप्रणाली से खासी नाराजगी देखी गई। 

नहीं होगा कार्य 

उधर बी. आर. कोडापे, प्रभारी प्रबंधक व पोस्टमास्टर के मुताबिक डाकघर में बप्पा की स्थापना की गई है। गुरुवार को दूसरा दिन होने के कारण आरती करनी जरूरी थी। इस कारण दिन भर कोई कार्य नहीं किया गया।

Created On :   1 Sept 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story