नोटबंदी के तीन साल बाद भी पुराने नोट बदलने की हो रही कोशिश, 23 लाख जब्त - एक गिरफ्तार 

Even after three years of demonetization 23 lakhs of old Currency seized
नोटबंदी के तीन साल बाद भी पुराने नोट बदलने की हो रही कोशिश, 23 लाख जब्त - एक गिरफ्तार 
नोटबंदी के तीन साल बाद भी पुराने नोट बदलने की हो रही कोशिश, 23 लाख जब्त - एक गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नोटबंदी को तीन साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन कुछ लोग अब भी अपने पास पड़े पुराने एक हजार और पांच सौ रूपए के नोट बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ठाणे पुलिस ने एक ऐसे ही 45 वर्षीय आरोपी को दबोचा है जो 23 लाख रुपए के एक हजार रुपए के चलन से बाहर हो चुके नोट बदलने की कोशिश कर रहा था। छानबीन में आरोपी ने दावा किया है कि उसे किसी और ने यह नोट बदलने के लिए दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए एक महिला को बुलाया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फिरोज यूसुफ अंसारी है। अंसारी मुंबई के साकीनाका स्थित मोहिली विलेज का रहने वाला है। पेशे से शिक्षक अंसारी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चलन से बाहर हो चुके नोट बदलने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद अपराध शाखा के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे की अगुआई में जाल बिछाया गया और ठाणे के कोरम मॉल के पास से आरोपी को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बोरे में भरकर लाए गए 1 हजार रुपए के 2300 नोट बरामद किए गए। आरोपी ने 23 लाख रुपए के पुराने नोटों के बदले 15 लाख रुपए में सौदा किया था। आरोपी के खिलाफ नोटबंदी के बाद बनाए गए संबंधित कानून की धाराओं के तहत वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। अंसारी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर गुजरबसर करता है। उसने बताया कि बरामद नोट किसी और के हैं। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि मामले में कुछ और लोग शामिल हैं उनकी तलाश की जा रही है। 

 

बीमार पत्नि की हत्या कर आत्महत्या करने जा रहे शख्स की पुलिस को तलाश 

वहीं 65 वर्षीय पत्नी की बीमारी और कर्ज से परेशान एक 69 साल के शख्स ने उसकी जान ले ली। वारदात मुंबई के पवई इलाके की है। आरोपी पति ने घर में एक नोट भी छोड़ा है जिसमें खुद परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार रात 9 बजे के करीब सुखशांति को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली शीला लाड का शव मिला था। दरअसल शीला आसपास की महिलाओं के साथ रोजाना शाम को घूमने जातीं थीं लेकिन सोमवार को वे नहीं आईं तो महिलाएं उनके घर पहुंचीं और दरवाजा खटखटाया। काफी कोशिश के बाद किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर शीला का खून से लथपथ शव मिला। शीला के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घर में छानबीन के दौरान पुलिस को एक नोट मिला जो शीला के पति अजित ने लिखा था। नोट में पत्नी की बीमारी और कर्ज के चलते हत्या की बात लिखी गई है। इसके अलावा नोट में अजित ने लिखा है कि वह खुद आत्महत्या करने जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शीला और अजित को कोई संतान नहीं थीं। दोनों सोसायटी में काफी लंबे समय से रहते थे। अजित की चेंबूर इलाके में कपड़ों की दुकान है। पुलिस ने अजित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी अंकित गोयल ने बताया कि आरोपी को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Created On :   11 Feb 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story