इस परिवार का हर सदस्य करता है रक्तदान, लोगों  के लिए प्रेरणा बना नगर का ओचानी परिवार

Every member of this family donates blood, the Ochani family of the city becomes an inspiration for the people
इस परिवार का हर सदस्य करता है रक्तदान, लोगों  के लिए प्रेरणा बना नगर का ओचानी परिवार
इस परिवार का हर सदस्य करता है रक्तदान, लोगों  के लिए प्रेरणा बना नगर का ओचानी परिवार

डिजिटल डेस्क शहडोल । नगर के व्यवसायी प्रकाश ओचानी और उनका परिवार रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। उनका मानना है कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, इसलिए हमें भी समाज को कुछ न कुछ देना चाहिए।  प्रकाश ओचानी स्वयं अब तक 59 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं।  वहीं उनके परिवार में बड़े भाई दौलत ओचानी, भाभी शीला ओचानी, भतीजा पंकज, पवन, बहू शीतल, एकता, बेटा गौरव, बेटी मुस्कान और निकिता ओचानी भी नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। प्रकाश ओचानी ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं। उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजीटिव है। पहले जब भी बी पॉजीटिव रक्त की जरूरत होती तो लोग उनके पास पहुंचते थे। उन्होंने बताया कि रक्तदान की शुुरुआत ही इसी तरह से हुई थी। एक मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत थी। उनको पता चला कि बी पॉजीटिव ब्लड चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल जाकर ब्लड डोनेट किया। इसके बाद से वे लगातार ब्लड डोनेट करने लगे। बाद में उनको महसूस हुआ कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी इससे जोडऩा चाहिए और सभी मान भी गए। हालांकि पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे नियमित रूप से रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन महीने में  10 से 15 लोगों से रक्तदान जरूर करवाते हैं। 
1982 से कर रहे रक्तदान, अब तक 63 लोगों को ब्लड दे चुके हैं अपूर्व सरकार 
नगर के अपूर्व सरकार पिछले 38 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं। वे अब तक 63 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके साथ ही करीब 500 लोगों को समझाइश देकर रक्तदान करवाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 1982 से रक्तदान करना शुरू किया था। उस समय जिले में ब्लड बैंक नहीं था। जब भी रक्त की जरूरत पड़ती थी तो लोगों को रक्तदान के लिए बुलाया जाता था। उस दौरान 20 से 25 घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिसमें अगर मरीज को तत्काल ब्लड नहीं चढ़ाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी। जैसे ही सूचना मिलती वे तत्काल ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते। उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजीटिव है। उन्होंंने बताया कि एक बार सरकारिता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एआर) का लालपुर के पास एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में उनका काफी खून बह गया था। उनका ब्लड ग्रुप एक पॉजीटिव ही था, उनका रक्त ही एआर को चढ़ाया गया था। इसी तरह पूर्व मंत्री रामकिशोर शुक्ला की भतीजी को भी ब्लड डोनेट किया था। बाद जब उनकी तबीयत सही हो गई तो वे मुझे राखी बांधने आई थीं। अपूर्व सरकार ने बताया कि उनके दोस्त बलबीर सिंह उफ कालू की प्रेरणा से उन्होंने रक्तदान शुरू किया था। कालू के दोस्त आजाद खान को ब्लड की जरूरत थी, उसको पहली बार ब्लड डोनेट किया था। इसके बाद से  ब्लड डोनेशन का काम जारी है। 

Created On :   24 Jan 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story