- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से...
हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से ज्यादा अवैध शराब भट्टियां, जब्ती का माल ढोने विभाग के पास वाहन नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार के लिए सबसे अधिक राजस्व जुटाने वाले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पास जब्त माल ढोने के लिए वाहन तक की व्यवस्था नहीं है। इसलिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब कार्रवाई करने में हिचक महसूस हो रही है। कार्रवाई के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यही है कि जब्ती का माल की कैसे ढुलाई की जाए। किराए पर वाहन लेना पड़ता है, तब जाकर जब्त माल लादकर कार्यालय लाया जाता है। जिले में हर साल 200 से ज्यादा अवैध महुआ शराब की भट्टीया खुलती और बंद होती हैं। पिछले साल राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध भट्टीओं पर कार्रवाई कर पुलिस की मदद से साढ़े पांच लाख से ज्यादा माल कब्जे में लिया है। जिसे किराए के वाहन में लादकर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के कार्यालय में लाया गया।
एक्साइज विभाग विभाग के पास जब्त का माल ढोने के लिए नहींं है वाहन
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने गिट्टी खदान पुलीस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले भिवसनखोरी में दारु बंदी कानून के तहत पुलिस विभाग के साथ साढ़े 5 लाख का माल जब्त किया । कार्रवाई अधीक्षक प्रमोद सोनोने के निर्देशन में निरीक्षक रावसाहेब कोरे और साथियों ने की। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक संजय आढाव और पीएसआई साजिद अहमद, पटले, सावंत, एपीआई कोकर्डे और पुलीस स्टाफ सहित राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक सुभाष हनवते. मुकुंद चीटमटवार, रवींद्र सोनोने, सागर धिडसे, राजेश मोहोड और स्टाफ सुधीर मानकर, रमेश कांबले, शीतल सरोदे, समीर सईद, संजय राठोड, रवी इंगोले, देवेश कोटे, रवी निकाडजे, मिलिंद गायकवाड, महादेव कांगणे, एएसआई रामटेके शामिल थे। कारवाई में 200 लीटर काला गुड़, 1000 किलो सडवा / रसायन 22 हजार 500 लीटर सामग्री के अलावा सामान जब्त किया गया।
ये है आरोपी
आरोपी पंजाबराव गजबे, लताबाई कांबले, पाखरा बाई यादवकर और रंजना सुधाकर कलबांडे के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन सभी आरोपियों के खिलाफ गिट्टी खदान थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   22 Sept 2019 4:05 PM IST