हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से ज्यादा अवैध शराब भट्टियां, जब्ती का माल ढोने विभाग के पास वाहन नहीं

Every year more than 200 illegal liquor kilns open in Nagpur
हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से ज्यादा अवैध शराब भट्टियां, जब्ती का माल ढोने विभाग के पास वाहन नहीं
हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से ज्यादा अवैध शराब भट्टियां, जब्ती का माल ढोने विभाग के पास वाहन नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार के लिए सबसे अधिक राजस्व जुटाने वाले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पास जब्त माल ढोने के लिए वाहन तक की व्यवस्था नहीं है। इसलिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब कार्रवाई करने में हिचक महसूस हो रही है। कार्रवाई के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यही है कि जब्ती का माल की कैसे ढुलाई की जाए। किराए पर वाहन लेना पड़ता है, तब जाकर जब्त माल लादकर कार्यालय लाया जाता है। जिले में हर साल 200 से ज्यादा अवैध महुआ शराब की भट्टीया खुलती और बंद होती हैं। पिछले साल राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध भट्टीओं पर कार्रवाई कर पुलिस की मदद से साढ़े पांच लाख से ज्यादा माल कब्जे में लिया है। जिसे किराए के वाहन में लादकर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के कार्यालय में लाया गया।

Created On :   22 Sept 2019 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story