महंगाई से हर व्यक्ति परेशान दिल्ली रैली में सभी की हो सहभागिता: प्रवीण

Everyone should participate in Delhi rally troubled by inflation: Praveen
महंगाई से हर व्यक्ति परेशान दिल्ली रैली में सभी की हो सहभागिता: प्रवीण
पन्ना महंगाई से हर व्यक्ति परेशान दिल्ली रैली में सभी की हो सहभागिता: प्रवीण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश का हर व्यक्ति आज महंगाई से परेशान है उसके सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। रोजगार के कोई साधन युवाओं के लिए व गरीबों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार मुहैया नहीं करा रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवाहन पर ०4 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में विशाल महंगाई पर हल्ला बोल चलो दिल्ली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हम हर व्यक्ति की आवाज बनें। उक्त आशय के विचार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त किए गए जिले के सह प्रभारी प्रवीण खरे ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सर्किट हाउस में बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही पूरे देश के अंदर केंद्र की जहां भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला कर रही है वही प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन से पूरी तरह आप लोगों के सहयोग से लड़ रही है। श्री खरे ने कहा कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी रैली के संबंध में आपसी सामंजस्य बनाकर एक बड़े जत्थे के साथ दिल्ली पहुंचे जिससे अन्य जिलों की अपेक्षा पन्ना जिले की भी अच्छी संख्या कार्यकर्ताओं की वहां पर शामिल हो। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि हम पूरे जिले के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं और मेरी पूरी कोशिश होगी की अधिक से अधिक संख्या में लोग महंगाई के विरोध में आयोजित होने वाली रैली में दिल्ली पहुंचे आयोजित बैठक में विधायक शिवदयाल बागरी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।  बैठक के उपरांत शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सेन के द्वारा अपनी कार्यकारिणी में जो पदाधिकारी बनाए गए हैं उन सभी को नियुक्ति पत्रों का भी वितरण जिले के सह प्रभारी प्रवीण खरे ने किए। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने व आभार प्रदर्शन मनोज सेन ने किया। 

Created On :   29 Aug 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story