- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शहीद सैनिकों की पत्नी, पूर्व...
शहीद सैनिकों की पत्नी, पूर्व सैनिकों व परिजन को शिक्षक पात्रता परीक्षा में मिलेगी छूट

By - Bhaskar Hindi |2 Aug 2022 4:36 PM IST
10 अगस्त तक पंजीयन शहीद सैनिकों की पत्नी, पूर्व सैनिकों व परिजन को शिक्षक पात्रता परीक्षा में मिलेगी छूट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिक पत्नी और परिजनों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 15 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है। इसका लाभ पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बेवसाइट https://mahatet.in पर 10 अगस्त तक पंजीयन करा सकेंगे। मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की आयुक्त शैलजा दराडे ने यह जानकारी दी है। परीक्षा परिषद ने कहा है कि आवेदन करते समय जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व सैनिक आरक्षण के तहत फार्म नहीं भरा है। नाम अथवा उपनाम लिखने में स्पेलिंग में गलती हुई है। ऐसे सभी संशोधन वेबसाइट पर लॉगिन करके किए जा सकेंगे। 10 अगस्त के बाद संशोधन के लिए आए हुए ईमेल, फोन और लिखित पत्र के बारे में विचार नहीं किया जाएगा।
Created On :   2 Aug 2022 10:05 PM IST
Next Story