- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पांच किलोमीटर दूर बना दिया परीक्षा...
पांच किलोमीटर दूर बना दिया परीक्षा केंद्र होगी परेशानी, छात्रों की लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क शहडोल । बोर्ड परीक्षा केंद्र में अचानक बदलाव कर दिए जाने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को बरसते पानी में जिला मुख्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों ने परीक्षा केद्र यथावत रखने की गुहार लगाई है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलई नंबर तीन धनपुरी के कक्षा 10 व 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने शहडोल पहुंचकर बताया कि बीते 10 वर्षों से उनके विद्यालय को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार डीईओ कार्यालय द्वारा यहां से पांच किलोमीट दूर शासकीय उमावि कन्या धनपुरी को बना दिया गया है। इस मार्ग पर रेलवे क्रांसिग पड़ती है जो हमेशा बंद ही रहा आता है। इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी गरीब वर्ग से आते हैं। उनके पास आने-जाने का साधन भी नहीं है। पांच किलोमीटर दूर परीक्षा देने में अनेकों तरह की परेशानियां आएंगी। रेलवे क्रासिंग पर कोयले की ट्रेन खड़ी हो जाती है जिससे हादसों की आशंका भी बनी रहती है। कलेक्टर के नाम आवेदन में विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र यथावत रखने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं होता तो दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे।
नियमानुसार ही बना केंद्र
मांग लेकर पहुंचे विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए जिला शिक्षाधिकारी रणमत सिंह ने कहा कि परीक्षा केद्र शासकीय नियमानुसार ही बनाया गया है। परीक्षा केंद्र उसी विद्यालय में नहीं बनाया जाता जहां विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। फिर भी विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए जो भी होगा प्रयास किया जाएगा।
Created On :   5 Feb 2020 3:01 PM IST