- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो साल पहले हुई परीक्षा, अब बस...
दो साल पहले हुई परीक्षा, अब बस नियुक्ति पत्र बांट रहे है मोदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार 75 हजार लोगों को नौकरी देने का दावा कर अपने इस इवेंट का जम कर ढिंढोरा पीट रही है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दावा किया कि जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इनमें से कई पदों के लिए परीक्षाएं डेढ़ से दो साल पहले हुई थीं, लेकिन इन नियुक्तियों को होल्ड पर रखा गया था। लोंढे ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने इस मेगा इवेंट का आयोजन किया है ताकि लोगों के बीच बेरोजगारी को लेकर बढ़ रही नाराजगी को कुछ कम किया जा सके। लोंढे ने कहा कि देश की जनता समझदार है और इस तरह के पैतरों को अच्छी तरह से समझती है।
इस संबंध में आगे बोलते हुए अतुल लोंढे ने कहा कि मेगा इवेंट के आयोजन में नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है । उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन और रेलवे भर्ती बोर्ड समेत विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं को डेढ़ साल हो गया है, लेकिन इन परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे ताकि प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर इस इवेंट को आयोजित कर सकें। अतुल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वहीं गुजरात में भी जल्द चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नियुक्ति पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ युवाओं ने श्रम पोर्टल पर नौकरी और रोजगार के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें से केवल 7 लाख को ही नौकरी मिली है। सीएमआईई के मुताबिक, 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी हैं। जबकि केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों की 25 लाख पद खाली हैं। अतुल लोंढे ने कहा कि बेरोजगारी की बढ़ती दर को देखते हुए, 75 हजार नौकरियों 'ऊंट के मुंह में जीरा' के समान है।
2 करोड़ की बजाय 75 हजार को रोजगारः तपासे
प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार 8 साल बाद 75 हजार लोगों को रोजगार दे कर इसका ढिंढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि आठ साल बाद ही सही कम से कम कुछ युवाओं को रोजगार तो मिला इस लिए मैं रोजगार पाने वाले युवाओं का अभिनंदन करता हूं। तपासे ने कहा कि हर त्यौहार का राजनीतिकरण करना भाजपा की आदत रही है। अब दिवापली के मौके पर दिपोत्सव के बहाने भाजपा ने राजनीति शुरु की है।
Created On :   23 Oct 2022 8:29 PM IST