तय समय पर होगी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, बगैर परीक्षा के पास किए जाएंगे नौंवी-11वीं के छात्र

Examinations of University of Health Sciences will be held on time
तय समय पर होगी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, बगैर परीक्षा के पास किए जाएंगे नौंवी-11वीं के छात्र
तय समय पर होगी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, बगैर परीक्षा के पास किए जाएंगे नौंवी-11वीं के छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि नाशिक स्थित महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा टाइम- टेबल के अनुसार होगी। बुधवार को देशमुख की अध्यक्षता में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिन महाविद्यालयों में मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण अभिभावकों और विद्यार्थियों में आशंका है कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षा होगी अथवा नहीं। पर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है। यह परीक्षा निश्चित टाइम-टेबल के अनुसार होगी। देशमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित होने के चलते इस बारे में केंद्रीय संस्थाओं की ओर से दिशानिर्देश जारी किया जाता है। इसलिए विद्यार्थी यह न समझे कि परीक्षा टाली जाएगी अथवा रद्द होगी। देशमुख ने कहा कि चिकित्सा संस्थाओं पर लॉकडाउन लागू नहीं है। सरकार और चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को चिकित्सा महाविद्यालय बंद न करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि होमियोपैथी और नर्सिंग विश्वविद्यालय से संलग्न पाठ्यक्रमों और विद्यालयों को लॉकडाउन से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय कोरोना के नियमों का पालन करें। 

बगैर परीक्षा के पास किए जाएंगे नौंवी-11वीं के छात्र

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र में नौंवी और 11वीं की परीक्षा न लेने का फैसला किया गया है। बुधवार को राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की बाबत अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद लिया जाएगा। राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष नौंवी व 11वी की परीक्षा न कराते हुए इन दोनों कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला लिया है। गायकवाड ने कहा कि कोरोना के कारण छात्रों की पढाई को हुए नुकसान के मद्देनजर भविष्य में जरुरी कदम उठाए जाएंगे। इसके पहले राज्य सरकार ने पहली से आठवी तक के बच्चों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया था। दूसरी ओर 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। छात्र व शिक्षक संगठन बोर्ड परीक्षा ऑफलाईन कराए जाने का विरोध कर रहे हैं।  
         

Created On :   7 April 2021 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story