उत्पाद शुल्क मंत्री देसाई ने कहा - चंद्रपुर में नहीं होगी शराबबंदी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नहीं पलटेगा फैसला उत्पाद शुल्क मंत्री देसाई ने कहा - चंद्रपुर में नहीं होगी शराबबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के फैसलों को लगातार पलटने वाली शिंदे सरकार चंद्रपुर में शराब पाबंदी हटाने के फैसले को नहीं पलटेगी। प्रदेश के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई ने यह स्पष्ट किया है। गुरुवार को मंत्रालय में देसाई ने उत्पादन शुल्क मंत्री का पदभार स्वीकार किया। देसाई ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार ने चंद्रपुर में शराब पाबंदी हटाने का फैसला अध्ययन करने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय साल 2015 में चंद्रपुर में शराब बेचने और सेवन करने पर रोक लगाई गई थी। लेकिन चंद्रपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही थी। चंद्रपुर में दूसरे जिलों और राज्यों से शराब आ रही थी। चंद्रपुर में लोग दूसरे जिलों से शराब लाकर सेवन कर रहे थे। इससे सरकार का राजस्व भी घट रहा था। इसलिए महाविकास आघाड़ी सरकार ने व्यापक विचार करते हुए चंद्रपुर में शराब पर लगी रोक हटाई थी। देसाई ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के दुकानों और मॉल में वाइन बेचने के फैसले का प्रारूप पर नागरिकों से सुझाव और आपत्तियां मंगाई ली गई हैं। उत्पादन शुल्क विभाग दुकानों में वाइन बेचने के फैसले पर नागरिकों के पक्ष को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगा। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास भेजा जाएगा। इसके बाद मंत्रिमंडल में अंतिम फैसला हो सकेगा। इस बीच देसाई ने बताया कि उत्पादन शुल्क विभाग ने पिछले साल 17 हजार 500 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया था। इसके पहले पूर्व की भाजपा सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री तथा चंद्रपुर के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के आग्रह के बाद मंत्रिमंडल ने 1 अप्रैल 2015 से चंद्रपुर में शराब बेचने और शराब पीने के परमिट रद्द करके शराब पर पाबंदी लागू की थी। लेकिन बाद में महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रिमंडल ने 27 मई 2021 को भाजपा सरकार के फैसले को पलटकर चंद्रपुर में शराब पाबंदी हटाने का फैसला किया था। चंद्रपुर में शराब पाबंदी पर से रोक हटाने में महाविकास आघाड़ी सरकार के तत्कालीन मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा चंद्रपुर के पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने अहम भूमिका निभायी थी। 
 

Created On :   8 Sept 2022 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story