- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Expiry injection given to victim after eye operation - view stopped, case of Chhindwara
दैनिक भास्कर हिंदी: आंखों के ऑपरेशन के बाद पीडि़त को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन -दिखना हुआ बंद ,छिंदवाड़ा का मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद चार मरीजों की आंखों में दिखाई देना बंद हो गया है। इस मामले में दूसरी बड़ी लापरवाही बुधवार को सामने आई। आंखों में दिखाई न देने की समस्या को लेकर परेशान नेहरिया निवासी 62 वर्षीय दफेलाल पिता बेनी ढाकरिया को बीते सोमवार को बेटा बसंत ढाकरिया अस्पताल लाया था। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एंटी एलर्जी के लिए डेक्सामैथासोन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। विभाग से उन्हें छह इंजेक्शन दिए गए। जो अगस्त 2019 में ही एक्सपायर हो चुके है। इनमें से एक इंजेक्शन मरीज को लग भी चुका है। इस मामले की शिकायत बसंत ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन और एसडीएम से की है। चिकित्सकों के मुताबिक इस इंजेक्शन के लगने से कोई खतरा नहीं है। वहीं शिकायत पर एसडीएम अतुल सिंह ने सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती गोगिया को जांच के आदेश दिए है। गौरतलब है कि 25 सितम्बर को नेत्र विभाग की ओटी में हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चार मरीजों की आंखों में दिखाई देना बंद हो गया था।
अस्पताल पहुंची अधिकारियों की टीम-
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में दिखाई न देने के मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जिला अस्पताल पहुंची। नेत्र विभाग में भर्ती मरीजों से मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके और एसडीएम अतुल सिंह ने चर्चा की। मरीजों की आंखों की जांच के साथ बयान भी लिए गए। इस दौरान प्रभारी सीएमएचओ डॉ. सुशील राठी, सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सीएम गेडाम, डॉ.भारती बदलानी उपस्थित थे।
आज भोपाल भेजे जाएंगे मरीज-
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि चार मरीजों में से एक मरीज की आंखों में दिखाई देने लगा है। अन्य तीनों मरीजों को जिला अस्पताल लाकर दोबारा भर्ती कराया गया है। चिकित्सक लगातार उनकी आंखों की जांच कर रहे है। वहीं गुरुवार सुबह तीन मरीजों को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। मरीजों को एक डॉक्टर के देखरेख में भोपाल भेजा जाएगा।
चिकित्सकों का कहना... आंखों में सूजन-
बुधवार को जांच के बाद डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की आंखों की रोशनी पूरी तरह से नहीं गई है। सभी मरीजों की आंखों में सूजन की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है। एहतियात के तौर पर सभी मरीजों को भोपाल भेजा जा रहा है। यहां जांच के बाद तय होगा कि आंखों में इंफेक्शन है या नहीं।
ऑपरेशन थिएटर कराया सील-
नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर को प्रबंधन द्वारा सील करा दिया गया है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. सुशील राठी ने बताया कि एहतियात के तौर पर ओटी सील कराई गई है। जांच के बाद दोबारा ओटी शुरू की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
भोपाल के डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई-
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजा जा रहा है। यहां आधुनिक उपकरण के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की रिपोर्ट आने पर तय होगा कि किसकी लापरवाही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नागपुर में दोबारा कराया ऑपरेशन-
25 सितम्बर को मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों में दिखाई न देने से परेशान बीसापुरकला निवासी 50 वर्षीय मुन्ना पिता घंसू चौरे के परिजनों ने 30 सितम्बर को नागपुर के एक निजी अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन कराया। मुन्ना के बेटे श्रीराम चौरे के मुताबिक कि नागपुर के चिकित्सक ने बताया कि पिता के ऑपरेशन के दौरान आंख की झिल्ली साफ नहीं की गई थी और लेंस भी सही नहीं लगा था। जिसकी वजह से आंखों में दिखाई नहीं दे रहा था। नागपुर में ऑपरेशन के बाद मुन्ना की आंखों में दिखाई देने लगा है।
पीएस और संभाग कमिश्नर ने जांच के दिए आदेश-
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में दिखाई न देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के उप संचालक हेमंत सिंहा को जांच के आदेश दिए है। वहीं जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने जबलपुर मेेडिकल कॉलेज की एक टीम को इस मामले की जांच सौंपी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: मोतियाबिंद ऑपरेशन फेल होने से चार मरीजों की गई आंखों की रोशनी, मामला जिला अस्पताल का, परिजनों ने किया हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: लोकायुक्त पुलिस को देखकर भागा रिश्वतखोर आरक्षक, कार से बरामद हुए एक लाख रुपए
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: घर में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर जला दिए शव, घटना से क्षेत्र में सनसनी
दैनिक भास्कर हिंदी: तुलतुला घाटी में भू-स्खलन... छिंदवाड़ा से मटकुली स्टेट हाइवे तीन जगह डैमेज
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में 22 अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार