पटाखा कारखाने में धमका, 10 मजदूर जख्मी 

Explosion in firecracker factory, 10 workers injured
पटाखा कारखाने में धमका, 10 मजदूर जख्मी 
पटाखा कारखाने में धमका, 10 मजदूर जख्मी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के डहाणू इलाके में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने के बाद हुए धमाके के चलते वहां काम करने वाले 10 मजदूर जख्मी हो गए। हादसा गुरूवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुआ। फैक्टरी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। आशंका है कि इसी के चलते आग पटाखों तक पहुंची और धमाका हो गया। स्थानीय विधायक विनोद निकोले ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देहाने गावं में स्थित विशाल फायरवर्क्स नाम की पटाखा फैक्टरी करीब 20 साल पुरानी है। हादसे के समय फैक्टरी में 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही ज्यादातर मजदूर भागकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे। आग फैलने के चलते फैक्टरी में एक के बाद एक कई धमाके हुए। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। धमाकों के चलते 10 मजदूर जख्मी हुए हैं जिनका इलाज जारी है। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घंटों में आग पर काबू पाया। तेज हवा और बरसात के चलते दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।  
 

Created On :   17 Jun 2021 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story