पालघर में नदी किनारे विस्फोटक और डेटोनेटर्स बरामद, 8 किलो विस्फोटक जब्त 

Explosives and detonators recovered from river bank in Palghar
पालघर में नदी किनारे विस्फोटक और डेटोनेटर्स बरामद, 8 किलो विस्फोटक जब्त 
पालघर में नदी किनारे विस्फोटक और डेटोनेटर्स बरामद, 8 किलो विस्फोटक जब्त 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के करीब स्थित पालघर जिले में एक नदी किनारे बड़ी मात्रा में डेटोनेटर्स और विस्फोट बरामद किये गये है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर पालघर पुलिस ने जिले के वसई तहसील के चानदीप गांव में वैतरणा नदी के किनारे रविवार को छापा मारा और एक बैग से 24 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर्स और 8.4 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया।      

अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर छापा मारा गया, वहां कुछ लोग अवैध रेत खनन में लिप्त थे। पुलिस ने एक ट्रक को भी जब्त किया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों को अवैध रेत खनन के लिए नदी तल में विस्फोट करने के लिए रखा गया था। हालांकि इन विस्फोटकों का किसी अपराध को अंजाम देने और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए इस्तेमाल समेत विभिन्न पहलूओं से भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक मालिक के खिलाफ अवैध रेत खनन और विस्फोटकों का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   4 March 2019 7:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story