- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Extended application period for NTA exam, opportunity for exams including JEE, NET
दैनिक भास्कर हिंदी: एनटीए परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन अवधि, जेईई, नेट समेत 4 परीक्षाओं के लिए मौका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर समेत देश भर में पढ़ने वाले कश्मीरी विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। देश के इंजीनिरिंग और एमबीए जैसे देश के प्रमुख व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जम्मू-कश्मीर के अभ्यर्थियों के लिए अपनी चार परीक्षाओं की आवेदन अवधि बढ़ा दी है। उन्हें 4 से 8 नवंबर तक जेईई मेन-1, यूजीसी नेट, सीएसआईआर-यूजीसी नेट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एमबीए एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। एनटीए के इस फैसले से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
बढ़ सकती है आवेदन करने वालों की संख्या
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीरी विद्यार्थियों की पढ़ाई का शेड्यूल खासा बिगड़ा। इसका असर जम्मू-कश्मीर के बाहर रहने वाले कश्मीरी विद्यार्थियों पर भी पड़ा। परिस्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के हायर एजुकेशन सेक्रेटरी की ओर से एनटीए को पत्र लिखा गया था। हालांकि, इस पत्र में सिर्फ यूजीसी नेट के लिए एक्सटेंशन मांगा गया था, लेकिन एनटीए ने 4 परीक्षाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स के लिए तारीख बढ़ा दी है। सबसे बड़ी राहत जेईई मेन्स के उम्मीदवारों को मिलेगी। करीब 12 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन-1 के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं। अब ऐसे में यह संख्या अब और भी बढ़ सकती है। इससे पहले आईआईटी की ओर से आयोजित होने वाली गेट के लिए भी जम्मू-कश्मीर को फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा चुका है।
इंटरनेट बंद होने से खड़ी हुई थी समस्या
गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद ही सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इस दौरान ही जेईई मेन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को आवेदन भरने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कारण यहां के स्टूडेंट्स ऑनलाइन फाॅर्म फिलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए। अब इनको मौका दिया जा रहा है। इसका इन्हें लाभ मिलेगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर