नरखेड़ लाइन को एक्सटेंशन, दूसरे रूट का काम शुरू, डनेरा स्टेशन से बिछाई जा रही नई लाइन

Extension to Narkhed line, work on second route started, new line being laid from Danera station
नरखेड़ लाइन को एक्सटेंशन, दूसरे रूट का काम शुरू, डनेरा स्टेशन से बिछाई जा रही नई लाइन
रेलवे नरखेड़ लाइन को एक्सटेंशन, दूसरे रूट का काम शुरू, डनेरा स्टेशन से बिछाई जा रही नई लाइन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा रेलवे स्टेशन से होकर नरखेड़ की ओर जाने वाली रेलवे लाइन अब तक सिंगल मार्ग पर आधारित थी। किंतु भुसावल मंडल की ओर से नरखेड़ लाइन के एक्सटेंशन के साथ ही अतिरिक्त लाईन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे इस मार्ग पर भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की स्थिति में यातायात लेकर किसी प्रकार की कोई बाधा निर्माण नहीं होगी।  अमरावती नरखेड़ लाइन के माध्यम से रेलवे मंडल द्वारा भविष्य में कई ट्रेनों को सीधे दक्षिण व पश्चिम से उत्तर की ओर भेजने की योजना है। इसके जरिए रेलवे के खर्च में कटौती लाई जा सकेगी। साथ ही ट्रेन की फेरियों में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। रेलवे की ओर से वर्ष 2020 में ही अतिरिक्त लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाना था। किंतु कोरोना संकट के कारण पहले से मंजूर योजना को अमल में नहीं लाया जा सका था। फिलहाल बडनेरा रेलवे स्टेशन से नरखेड़ रेलवे स्टेशन तक एक ही लाइन के जरिए ट्रेनों की आवाजाही चल रही है। विशेष रूप से इस मार्ग पर मालवाहक ट्रेनों की संख्या काफी अधिक है। खासतौर से चंद्रपुर से कोयला लाद कर लाने वाली ट्रेनें ही इस मार्ग पर अधिक नजर आती हैं। 

जिले में रेलवे वैगन फैक्टरी में मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने की बात कही गई है। इसके लिए पहले से ही पर्याप्त मात्रा में आवाजाही के लिए मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही अमरावती से काटोल को जोड़ने के लिए एक विशेष रेल लाइन बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। किंतु अब तक इस रेल लाइन को विकसित करने के संदर्भ में कोई विशेष जानकारी भुसावल मंडल के अधिकारियों की ओर से नहीं दी गई है। 

Created On :   9 Nov 2021 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story