- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खुद को एमपीसीबी का अधिकारी बताकर...
खुद को एमपीसीबी का अधिकारी बताकर फैक्टरी मालिकों से जबरन वसूली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण महामंडल (एमपीसीबी) का अधिकारी बताकर फैक्टरी मालिकों से जबरन वसूली करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ डोंबिवली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले में शिकायतकर्ता की डोंबिवली इलाके में ही पाउडर कोटिंग की फैक्टरी है। आरोपी खुद को प्रदूषण नियंत्रण महामंडल का अधिकारी बताकर कंपनी में दाखिल हुए मालिक को कार्रवाई की धमकी देने लगे। आरोपियों ने एमपीसीबी का पहचानपत्र भी दिखाया। आरोपियों ने कहा कि अगर कंपनी बंद होने से बचानी है तो पैसे देने पड़ेंगे। मालिक ने छुटकारा पाने के लिए आरोपियों को कुछ पैसे दे दिए। लेकिन आरोपी बाद में फिर आ धमके और फिर पैसों की मांग करने लगे। आरोपियों ने 4 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच शिकायतकर्ता से धीरे-धीरे 35 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी आरोपियों की मांग जारी रही को परेशान फैक्टरी मालिक ने डोंबिवली के मानपाडा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। शुरूआती छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दूसरे फैक्टरी मालिकों से भी पैसे वसूले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   18 Dec 2022 10:15 PM IST