किया पेज बहाल करने का अनुरोध

Facebook account hacked, ATS Deputy Inspector General requested to restore
किया पेज बहाल करने का अनुरोध
एटीएस अधिकारी का फेसबुक खाता हैक किया पेज बहाल करने का अनुरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के उपमहानिरीक्षक शिवदीप लांडे का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। लांडे कहा कि उन्होंने रविवार को फेसबुक इंडिया से इसकी शिकायत की।अन्य सोशल मीडिया मंच पर आईपीएस अधिकारी ने लिखा है कि उनके फेसबुक पेज को 19 अगस्त को हैक कर लिया गया। उनके फेसबुक पेज के साढ़े सात लाख से अधिक फॉलोवर हैं। अधिकारी ने कहा कि इस पेज का प्रबंधन मंजीत विशाल के हाथों में था, जिन्हें उसके एडमिन से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनधिकृत पहुंच है और पूरी तरह हैकिंग गतिविधि है। उन्होंने फेसबुक इंडिया टीम से इस पेज को यथाशीघ्र बहाल करने का अनुरोध किया है।
 

Created On :   23 Aug 2021 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story