फडणवीस ने कांग्रेस से पूछा - वसूलीकांड में कितना मिला हिस्सा, पटोले का तीखा पटलवार

Fadnavis asked - How much got Congress in recovery case, Patole replay sharply
फडणवीस ने कांग्रेस से पूछा - वसूलीकांड में कितना मिला हिस्सा, पटोले का तीखा पटलवार
फडणवीस ने कांग्रेस से पूछा - वसूलीकांड में कितना मिला हिस्सा, पटोले का तीखा पटलवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे हफ्ता वसूली और तबादले और नियुक्ति में भ्रष्टाचार के रैकेट मामले में अब कांग्रेस को घेरा है। फडणवीस ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 100 करोड़ की वसूली में पार्टी को कितनी भागीदारी और हिस्सेदारी मिली है। कांग्रेस की जितनी सत्ता में हिस्सेदारी है क्या उतनी ही हफ्ता वसूली में हिस्सेदारी है? उन्होंने कहा कि प्रदेश की महावसूली आघाड़ी सरकार में कांग्रेस को वसूली का बड़ा हिस्सा मिल रहा है, इसलिए कांग्रेस पूरे मामले में मौन है। 

Created On :   24 March 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story