- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खडसे पर फडणवीस का पलटवार, बोले-...
खडसे पर फडणवीस का पलटवार, बोले- मुझे खलनायक बनाया, सही समय पर दूंगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के भाजपा से इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहते हुए ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया कि उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए मुझे विलेन बनाया है। योग्य समय पर इसका जवाब दूंगा। फडणवीस ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया था। उन्होंने कहा कि उस मामले के विस्तार में जाने पर सारी बातें पता चलेंगी। शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर द्वारा पंकजा मुंडे को शिवसेना में आने का प्रस्ताव देने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता वह क्या ऑफर देगा। उस अर्जुन खोतकर को कौन पूछता है। फडणवीस ने कहा कि पार्टी को कोई भी नेता पार्टी छोड़ कर नहीं जाएगा। गौरतलब है कि खडसे के पार्टी छोड़ने के बाद शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने पंकजा मुंडे को शिवसेना में शामिल होने का ऑफर दिया है।
खडसे का राकांपा में जाना दुखदः मुनगंटीवार
वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनंगटीवार ने खडसे के पार्टी छोड़ने पर दुख जताते हुए कहा कि खडसे इस तरह पार्टी छोड़ेंगे, विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने में खडसे का बड़ा योगदान रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि खडसे का एक सच्चे राष्ट्रवादी दल से राष्ट्रवाद का नकाब पहने दल में जाना दुखद है।
Created On :   21 Oct 2020 9:02 PM IST