- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस सरकार को एक मिनट भी सत्ता...
फडणवीस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : चव्हाण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नवनियुक्त फडणवीस सरकार को नाजायज सरकार बताते हुए कहा है कि इस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कुछ अन्य को नोटिस भेजे जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि फडणवीस सरकार विधानसभा के पटल पर विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ यहां मीडिया से बात करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से प्रदेश में सरकार बनाई है। उन्होने इस बात पर संतोष जताया कि सुप्रीम कोर्ट ने आज रविवार होने के बावजूद कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की याचिका पर सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल को अपनी अपनी बात और कागजात रखने के लिए सोमवार साढ़े 10 बजे का समय दिया है। पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में सभी जरूरती कागजात पेश किए हैं और हमें उम्मीद है कि शीर्ष अदालत फडणवीस सरकार को कल ही सदन में अपना बहुमत साबित करने का आदेश देगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फडणवीस सरकार को नाजायज तरीके से शपथ दिलाई गई है। हमने सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त की है कि वह नई सरकार को तुरंत बहुमत साबित करने को कहे क्योंकि इसके पास बहुमत नहीं है। उन्होने कहा कि फडणवीस और अजित पवार ने एक ऐसी सरकार बनाई है, जिसके पास न विधायक हैं और न बहुमत। यह एक नाजायज सरकार है और हमें उम्मीद है कि जिस दिन सदन में बहुमत परीक्षण होगा उस दिन यह सरकार गिर जाएगी।
Created On :   24 Nov 2019 7:39 PM IST