फडणवीस को सोशल मीडिया पर मिल रहे धमकी भरे संदेश, भाजपा ने राज्यभर में पुलिस आयुक्तों को सौंपा ज्ञापन 

Fadnavis receives threatening messages on social media
फडणवीस को सोशल मीडिया पर मिल रहे धमकी भरे संदेश, भाजपा ने राज्यभर में पुलिस आयुक्तों को सौंपा ज्ञापन 
फडणवीस को सोशल मीडिया पर मिल रहे धमकी भरे संदेश, भाजपा ने राज्यभर में पुलिस आयुक्तों को सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोशल मीडिया पर मिल रहे ‘‘धमकी भरे संदेशों’’ और अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘‘झूठे मामले’’ दर्ज किए जाने को लेकर भाजपा ने नागपुर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। नागपुर के नगर भाजपा अध्यक्ष प्रवीण दटके और अन्य ने सोमवार को पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय को लिखित शिकायत दी। इसी तरह की एक शिकायत विधान पार्षद प्रसाद लाड ने मंगलवार को रत्नागिरि के पुलिस अधीक्षक से की। दटके ने आरोप लगाया कि विधानसभा में नेता विपक्ष फडणवीस जब भी सोशल मीडिया पर कोविड-19 की स्थिति के बारे में बात करने के लिए आते हैं, उन्हें मुठभेड़ की धमकी दी जाती है। उन्होंने पूछा, ‘‘जब नेता विपक्ष को इस तरह की धमकी दी जा रही है तो महाराष्ट्र में आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?’’ नागपुर से ही ताल्लुक रखनेवाले भाजपा नेता एवं विधान पार्षद अनिल सोल ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पिछले कुछ दिन से लगातार ट्रोल (परेशान) किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अनेक टिप्पणियां बहुत ही निजी प्रकार की और निकृष्ट हैं।’’

फडणवीस के अतिरिक्त पूर्व मंत्रियों-चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार और विनोद तावडे को भी सोशल मीडिया पर कथित तौर पर परेशान किया गया। मुनगंटीवार ने कहा कि भाजपा को निशाना बनाने के लिए ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने, मुझे मेरे फेसबुक लाइव के दौरान तथा अन्य भाजपा नेताओं को परेशान करने वालों का डेटा हासिल कर लिया है। मैंने पाया कि अनेक ऑनलाइन एकाउंट में एक ही नाम हैं जिसका मतलब है कि कुछ लोग इरादतन हमें ट्रोल कर रहे हैं।’’ मुनगंटीवार ने यह भी कहा कि भाजपा ट्रोलिंग से नहीं डरेगी और वह प्रदर्शन के मामले में राज्य सरकार को जवाबदेह ठहराना बंद नहीं करेगी। भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में नासिक जिले के एक तथाकथित भाजपा नेता के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में कार्रवाई की है। यदि यह मामला है तो हम भी पुलिस अधिकारियों को शिकायत दे रहे हैं। हम देखेंगे कि राज्य सरकार इन ट्रोल को लेकर किस तरह कार्रवाई करती है जो परोक्ष रूप से सत्तारूढ़ सरकार की मदद कर रहे हैं।’’

राजनीति के क्षेत्र में चल रहे इस ऑनलाइन युद्ध ने हाल में तब भौतिक रूप ले लिया जब राज्य के आवास मंत्री एवं राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के कथित करीबी लोगों ने एक इंजीनियर की ठाणे में पिटाई कर दी। आव्हाड ने भी अपने तथा कुछ अन्य राकांपा नेताओं के खिलाफ इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट जारी किए थे। महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि पुलिस ने 2014-19 (जब भाजपा सत्ता में थी) के दौरान ट्रोलिंग को लेकर कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की थी।   उन्होंने कहा, ‘‘तब हमने राज्य के कई हिस्सों में पुलिस अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने तब हमारी शिकायतें दर्ज नहीं की थीं।’’ पाटिल ने दावा किया कि कई सोशल मीडिया हैंडल उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस और भाजपा का समर्थन कर रहे थे।

भाजपा ने राज्यभर में पुलिस आयुक्तो को सौंपा ज्ञापन 

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को मिली एनकाउंटर करने की धमकी के खिलाफ प्रदेश भाजपा की तरफ से राज्य भर में पुलिस आयुक्तों को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा और भाजपा के ठाणे शहर अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे ने ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की। दरेकर ने कहा कि फेसबुक और वॉट्एसएप जैसे सोशल मीडिया पर फडणवीस को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ असभ्य भाषा में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मुंबई, नागपुर, धुलिया समेत दूसरे शहरों में भाजपा के नेताओं ने भी धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस आयुक्तों को ज्ञापन दिया। प्रदेश भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में कानून-सुव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। राज्य की जनता की सुरक्षा करने के लिए कटिबद्ध पुलिस कर्मियों पर हमले हो रहे हैं। मीडिया को दबाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जा रहे हैं। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के खिलाफ असंवैधानिक भाषा में टिप्पणी की जा रही है। यह परिस्थिति लोकतंत्र की दृष्टि से दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य की छवि को कलंकित करने वाली है। इसके खिलाफ उचित कदम उठाना चाहिए। 


 

Created On :   5 May 2020 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story