- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fair of saints and saints organized in anjan shalaka pratishtha mahotsav
दैनिक भास्कर हिंदी: अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में लगा साधु-संतों का मेला,विविध कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय इतवारी में विराजित गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय राजशेखर सूरी एवं आचार्य श्रीमद् राजहंस सूरीश्वर की निश्रा में ऐतिहासिक अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन इतवारी के इतिहास में पहली बार हुआ है। बड़े हर्ष और उत्साह के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ। संघ के सदस्य काफी उत्साह के साथ महोत्सव में शामिल हुए।
राज दरबार में कल्याणक की नाटकीय प्रस्तुति
आठ दिवसीय अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में मूल विधि से भगवान सीमंधर स्वामी के 5 कल्याणक मनाए गए। राज दरबार में भी सारे कल्याणक नाटकीय रूप में प्रस्तुत किए गए। अकोला से पधारे हर्षदभाई शाह ने मूल विधि द्वारा अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा कराई। संगीतकार निकेश बरलोटा ने राज दरबार में संगीतमय कार्यक्रम से अपनी विविध प्रस्तुतियां दी। वोरा परिवार व शाह परिवार ने प्रतिष्ठा का लाभ लिया। पालीताना से आए कारीगर अरुणभाई लुहार ने पंचधातु की प्रतिमा को काफी सुंदर रूप दिया। बालासोर उड़ीसा से आए शशांक दास ने आरस की कलाकृति डेरी भगवान को विराजमान करने के लिए बनाई। संघ के मंत्री मौलिक सावड़िया ने बताया कि इतवारी के इतिहास में अंजनशलाका के साथ प्रतिष्ठा का आयोजन पहली बार हुआ है। संघ के प्रमुख पीयूषभाई शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना।
इंदोरा बुद्ध विहार में वर्षावास का समापन
नागपुर| इंदोरा स्थित इंदोरा बुद्ध विहार में आयोजित वर्षावास का समापन अश्विन पूर्णिमा पर हुआ। आषाढ़ पूर्णिमा से अश्विन पूर्णिमा तक वर्षावास काल में बुद्ध और उनका धम्म ग्रंथ पर उपासक सुरेश उके की वाणी में प्रवचन का आयोजन बुद्ध विहार में किया गया। वर्षावास के समापन पर महापरित्राण पाठ किया गया। इंदोरा बुद्ध विहार के अध्यक्ष भंते आर्य नागार्जुन सुरई ससाई ने उपासक उके का शाल-श्रीफल तथा धम्म ट्राफी और स्मृतिचिह्न देकर सत्कार किया । भंतेजी ने महापूजा कर बौद्ध धम्म का उपदेश दिया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष एड. भास्कर धमगाये, सचिव अमित गडपाले, सहसचिव अरुण नागदिवे, सुनील अंडरसहारे, विजय इंदुरकर, एड. अजय निकोसे, रोशन उके, विक्रांत गजभिये, मनोज मैत्रेय आदि उपस्थित थे।
माता महाकाली पूजा 27 से
पूर्व नागपुर बंगाली एसोसिएशन की ओर से माता महाकाली पूजा का आयोजन 27 अक्टूबर को रात 9 बजे िकया जाएगा। पूजा का 15वां वर्ष है। पूजा लक्ष्मीनारायण देवस्थान के सभागृह, नंदनवन पुलिस स्टेशन स्टेशन के पास आयोजित िकया गया है। 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे देवी िवसर्जन यात्रा नंदनवन से निकलकर व्यंकटेश नगर, सीताबर्डी होते हुए तेलंगखेड़ी तालाब जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बीजेपी उम्मीदवार के काफिले पर हमला, पुणे में भिड़े एनसीपी-शिवसेना कार्यकर्ता, जानिए औरंगाबाद में क्या हुआ
दैनिक भास्कर हिंदी: दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव प्रचार के लिए लोकगायकों का सहारा ले रही बीजेपी, नागपुर में सीएम के लिए मांगेंगे वोट
दैनिक भास्कर हिंदी: केबल कार के लिए नागपुर "परफेक्ट' प्लेस, एक सेकंड में 8 मीटर की स्पीड
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेशी महिला ने पुलिस अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, नागपुर में मदद के नाम पर एक शख्स से लूट