- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- फर्जी एडीजी गिरफ्तार, अधिकारियों पर...
फर्जी एडीजी गिरफ्तार, अधिकारियों पर बनाता था दबाव
डिजिटल डेस्क शहडोल । सोहागपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो एडीजी बनकर प्रशासनिक अधिकारियों पर दवाब बनाता था। खासकर पुलिस मोहकमे में फोन कर काम कराने की बात करता था। कुछ दिन पहले सोहागपुर थाना प्रभारी वायएस परिहार के पास कॉल आया। खुद को एडीजी भोपाल एमपी सिंह बताकर किसी महिला की रिपोर्ट पर तत्काल एक्शन लेने को कहा। शंका होने पर थाना प्रभारी ने उक्त नंबर की पड़ताल कराई। जिसमें पाया गया कि यह नंबर श्यामडीह खुर्द निवासी राकेश सिंह गोंड़ पिता लच्छू का है। पुलिस हरकत में आई और राकेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि वह एडीजी बनकर पुलिस अधिकारियों से अपने परिचितों के काम कराने की बात करता था। अन्य विभागों में भी भोपाल का अफसर बनकर फोन करता और लोगों की मदद का प्रयास करता था। पुलिस ने धारा 417, 419 व 170 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। पूछताछ के दौरान राकेश ने पुलिस को बताया कि वह कुछ वर्ष पहले भाजपा के एक नेता के घर में काम करता था। जहां उसने उक्त नेता को अधिकारियों से बात करने की शैली सीखी। इसके बाद उन्हीं के रिश्तेदार जो पुलिस में अधिकारी थे, बातचीत का सलीखा सीख लिया। गांव आने के बाद कई लोग उसके पास आते जो किसी न किसी मामले में परेशान रहते थे। इसके बाद वह बड़ा अधिकारी बनकर फोन कर लेता था।
Created On :   20 Jan 2020 3:12 PM IST