- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शीना से शादी को लेकर फर्जी विवाह...
शीना से शादी को लेकर फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनावाया, राहुल मुखर्जी से हुई जिरह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने मुंबई की विशेष अदालत में स्वीकार किया है कि उसने शीना से विवाह नहीं किया था और फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनवाया था। विशेष अदालत में बहुचर्चित शीना-बोरा हत्याकांड के मामले लेकर राहुल के साथ जिरह चल रही हैं। मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले के सवालों का जवाब देते हुए राहुल ने माना कि उसने मुंबई के अंधेरी इलाके में लीव एंड लाइसेंस के अनुबंध के लिए फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनवाया था। राहुल से सोमवार को इस मामले को लेकर विशेष न्यायाधीश एसपी नाईक के सामने जिरह शुरु हुई थी। जो मंगलवार को भी जारी रही। सीबीआई की जांच के दौरान साल 2012 में शीना की हत्या किए जाने की जानकारी मिली थी। मामले से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर है।
Created On :   4 Oct 2022 10:11 PM IST