- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना ने कहा- 2014 में...
शिवसेना ने कहा- 2014 में कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाने का दावा गलत, चव्हाण ने दी बयान पर सफाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस दावे को शिवसेना ने खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2014 विधानसभा चुनावों के बाद भी शिवसेना ने कांग्रेस-राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था।
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए दावा किया गया है कि उस समय इस प्रस्ताव का औचित्य ही नहीं था क्योंकि भाजपा ज्यादा मजबूत थी और तीनों पार्टियां मिल जातीं तो भी आंकड़ा 149 तक ही पहुंचता और जोड़तोड़ में माहिर भाजपा किसी भी वक्त सरकार गिरा देती। वह साम दाम दंड जैसी सभी नीतियां अपनाती और सरकार चल नहीं पाती। बता दें कि 2014 में भाजपा 122, शिवसेना 63, कांग्रेस 42 और राकांपा 41 सीटों पर जीती थी। संपादकीय में चव्हाण पर भी निशाना साधते हुए लिखा गया है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस साल 2014 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारी और तीसरे नंबर की पार्टी बन गई। ऐसे में उसके साथ मिलकर सत्ता स्थापित करने का प्रस्ताव देने का कोई औचित्य नहीं था। अलग चुनाव लड़ने के चलते शिवसेना विपक्ष में बैठना चाहती थी लेकिन भाजपा ने हिंदुत्व के नाते का हवाला देकर जाल फेंकना शुरू कर दिया था। इसी दौरान राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया और भाजपा का मुखौटा गिर गया और साफ हो गया कि यह पहले से तय था। संपादकीय में लिखा गया है कि चव्हाण के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। साथ ही राकांपा प्रमुख शरद पवार की तारीफ की गई है कि इस बार चुनाव के बाद उन्होंने सरकार बनाने की भाजपा की कोशिश को नाकाम कर दिया। चव्हाण के बयान पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि यह आश्चर्यजक है और इस खुलासे से शिवसेना का असली चेहरा सामने आ गया है। संपादकीय में फडणवीस पर भी निशाना साधा गया है।
मैंने नहीं दिया ऐसा कोई बयान: अशोक चव्हाण
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने ‘मुस्लिमों के आग्रह पर शिवसेना के साथ सरकार’ वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने इसे भाजपा की कारस्तानी बताते हुए कहा कि मैने इस तरह की बात नहीं की है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित लोक दरबार के मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह की विवाद पैदा कर रही है। पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में चव्हाण को एक सभा के दौरान यह कहते हुए देखा गया था कि भाजपा को रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय के आग्रह पर हमने शिवसेना के साथ सरकार बनाई है।
पहले लोक दरबार में 90 निवेदन
पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण द्व्रारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पहले लोक दरबार में भारी भीड़ जुटी। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर 90 लोगों ने चव्हाण को अपना निवेदन सौपा। पीडब्लूडी मंत्री चव्हाण ने अब हर बुधवार को लोगों की समस्याओं की जानकारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3 बजे से लोक दरबार लगाने का फैसला लिया है।
Created On :   22 Jan 2020 9:51 PM IST