आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों को मिले आर्थिक मदद, सभापति ने दिए निर्देश 

Family members of the youth who committed suicide got financial help
आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों को मिले आर्थिक मदद, सभापति ने दिए निर्देश 
आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों को मिले आर्थिक मदद, सभापति ने दिए निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने पुणे में आत्महत्या करने वाले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थी स्वप्निल लोणकर के परिजनों को उचित आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता प्रवीण देरकर ने स्वप्निल के आत्महत्या का मुद्दा उठाया था। दरेकर ने कहा कि स्वप्निल एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके थे। साक्षात्कार आयोजित होने में देरी होने के कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। दरेकर ने कहा कि सरकार को स्वप्निल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देनी चाहिए।

इस पर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी। इस कारण स्वप्निल को सरकारी सेवा में नौकरी नहीं मिल सकी। उनकी आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। परब ने कहा कि एमपीएससी की प्रलंबित परीक्षा को लेकर सरकार विधानमंडल का मानसून अधिवेशन खत्म होने से पहले सदन में स्थिति स्पष्ट करेगी। इसके बाद सभापति ने सरकार को स्वप्निल के परिजनों को उचित आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए। 

 

Created On :   5 July 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story