एक दूसरे पर हमले में किसान और भालू की मौत

Farmer and bear killed in attack
एक दूसरे पर हमले में किसान और भालू की मौत
गड़चिरोली एक दूसरे पर हमले में किसान और भालू की मौत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले की एटापल्ली तहसील के देवदा बिट क्षेत्र के खेत परिसर में बकरियों को चराने ले गये एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मृत्यु हो गयी लेकिन भालू से बचने के लिए किसान ने भालू पर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जिसके कारण कुछ समय बाद भालू ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की शाम को हुई। मृत किसान का नाम सम्मा होडपे दुग्गा (55) है। किसान सम्मा दुग्गा अपने घर की बकरियों को लेकर खेत परिसर में गया। शाम के समय घर लौटते वक्त जंगल में घात लगाए बैठे एक भालू ने सम्मा पर अचानक हमला बोल दिया। इस बीच सम्मा ने खुद को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से भालू पर प्रतिघात भी किया। लेकिन गंंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण सम्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के कुछ ही समय बाद कुल्हाड़ी से वार करने से भालू की भी मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी बटेर गांव के नागरिकों को मिलते ही उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वनविभाग को जानकारी दी। गुरुवार की सुबह एटापल्ली वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल रवाना किया गया है। इस समय एटापल्ली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश झाडे और उनकी टीम मौजूद थी। खरीफ सत्र के कृषि कार्य आरंभ होने से किसानों काे सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ मृत किसान सम्मा दुग्गा के परिजनों को वित्तीय मदद देने की मांग ग्रामीणों ने की है। 
 

Created On :   23 Jun 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story