- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- करंट की चपेट में आने से कृषक की...
करंट की चपेट में आने से कृषक की मौत, परिवार में कोहराम गांव में मातम
डिजिटल डेस्क, पन्ना।पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत एक कृषक की करंट की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक संतोष कुमार अहिरवार पिता सोना अहिरवार उम्र 35 वर्ष आज 15 अगस्त 2022 को सुबह अपने खेत में धान लगाने के लिए गया था तभी मोटर चालू करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवा कृषक की दर्दनाक मौत हो गई इस आकस्मिक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक का 2 पुत्र पत्नी एवं भरा पूरा परिवार है जो पूरी तरह से कृषि कार्य एवं मजदूरी पर आश्रित थे। परिवार के मुखिया की मौत से पूरा परिवार मातम में डूबा हुआ है और गांव में भी शोक की लहर बताई जा रही है। कृषक परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा उपरांत अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   16 Aug 2022 7:05 PM IST