- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- भालू के हमले में किसान जख्मी, ढाकणा...
भालू के हमले में किसान जख्मी, ढाकणा वनपरिक्षेत्र की घटना

डिजिटल डेस्क, धारणी। मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के गुगामल वन्यजीव विभाग के ढाकणा वन परिक्षेत्र में सोमवार 9 मई की सुबह भालू ने किसान पर हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। किसान का उपचार बिजुधावडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। किसान का नाम सज्जुलाल सानू भिलावेकर (34) है। ढाकणा वन परिक्षेत्र के अतिसंरक्षित जंगल में भालू लोगों पर लगातार हमले कर रहा है। पिछले दो वर्ष से ढाकणा वन परिक्षेत्र में हमले का प्रमाण बढ़ गया है। तीन वर्ष में सोमवार 9 मई को हुई भालू के हमले की दाबिया गांव में यह तीसरी घटना है। कड़ी धूप के कारण पानी की तलाश में वन्यप्राणी बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं। दो वर्ष से मई महीने में ही झिलांगपाटी निवासी दो आदिवासी मजदूरों को भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया था। गुगामल वन्यजीव विभाग के जंगल में वन्यप्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। किंतु कृत्रिम जल तालाब पर वन्यप्राणी अपनी प्यास बुझाना टालते हैं। वन्यप्राणी नैसर्गिक वन तालाब की तलाश में पानी पीने के लिए भटकते हैं। सोमवार को सुबह सज्जुलाल नामक किसान खेत का मुआयना करने के लिए जंगल से जा रहा था। अचानक एक भालू ने पीछे से उस पर हमला किया। सज्जुलाल ने भालू के हमले का प्रतिकार करना चाहा लेकिन भालू ने उन्हें जख्मी कर दिया। इसी बीच हातीदा गांव के सरपंच गंगा जावरकर को यह किसान जख्मी हालात में दिखाई दिया। उन्होंने उसे बिजुधावड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जख्मी किसान बिजुधावड़ी में उपचार जारी है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।
Created On :   10 May 2022 4:50 PM IST