3 सामान्य बोगी में सब्जी लेकर रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

Farmer special train carrying vegetables in 3 general bogies
3 सामान्य बोगी में सब्जी लेकर रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन
3 सामान्य बोगी में सब्जी लेकर रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्म नंबर एक से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधीन नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा हावड़ा किसान रेल क्रमांक 00883 सुबह 5 बजे कृषि और बागवानी उत्पादों को लेकर रवाना हुई। छिंदवाड़ा स्टेशन से शुरू होने वाली किसान रेल तकरीबन 31 घंटे का सफर तय कर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। किसान रेल 4 पार्सल वाहन, 12 सामान्य, 2 एसएलआर सहित 18 कोच के संयोजन के साथ चलाई गई। पहले दिन एक किसान और छह व्यापारियों ने एक पार्सल और तीन सामान्य बोगी में 42.78 टन सब्जियां लोड कराई हैं। रेलवे अधिकारियो के अनुसार इससे तकरीबन 19 हजार 77 रुपए की इनकम रेलवे को हुई है। इन बोगियों में छिंदवाड़ा से आलू, प्याज, गोभी, आंवला, गेहूं भी गया है। किसान रेल के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय किसानों द्वारा इस ट्रेन के माध्यम से फल , सब्जियां  एवं जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई सुगम ,सुचारू, सुरक्षित व कम दामों पर किया गया।  फल  एवं  सब्जियों की ढुलाई में 50 प्रतिशत की छूट से  किसान न केवल लाभान्वित हुए बल्कि कम लागत पर अपनी उपज नए संभावित मार्केट तक भेजने में सक्षम हुए।
पूरी ट्रेन में 155 टन पार्सल
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन सौंसर , सावनेर होते हुए इतवारी 9.00 पहुंचकर दोपहर एक बजे इतवारी से गोंदिया-राजनांदगांव-दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर मार्र्ग से होते हुए हावड़ा के लिए रवाना हुई। इन सभी स्टेशनों पर किसान- व्यापारी वर्ग द्वारा पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग की गई। इस किसान ट्रेन में  छिंदवाड़ा, सौंसर, सावनेर, इतवारी व अन्य स्टेशनों से लगभग 155 टन पार्सल लदान की गई, जिसमें मुख्यत: प्याज, आलू, अदरक, लहसुन, संतरा, नींबू, पत्तागोभी, फूलगोभी, आंवला, मिक्स फ्रुट आदि शामिल है।
सज-धज कर रवाना हुई ट्रेन
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से पहली बार रवाना हुई किसान ट्रेन को अुनभाग अभियंता कैरेज एवं वेगन के कर्मचारियों द्वारा फूल मालाओं से सजाया गया। ट्रेन रवानगी के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह उपस्थित रहे। ट्रेन को लोको पायलट बंडू पाटिल और परिचालक वीके सिंह लेकर गए। इस दौरान रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, वाणिज्य निरीक्षक अजीत कुमार, राजू निरापुरे, संजय डोंगरे, जीसी सोरेन, आशीष अल्डक, जेपी उइके, बीएन नंदनकर, महेश पाल, रेलवे यूनियन सचिव राजकिशोर तिवारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   28 Oct 2020 5:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story